नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। कलर्स टीवी का सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के नए सीजन का प्रोमो जारी कर दिया है। इस प्रोमो को देख फैंस खुशी से झुम उठे हैं।
नए सीजन के प्रोमो की बात करें तो इस बार सलमान खान एक दम अलग अवतार में नजर आ रहे हैं। ‘बिग बॉस 17’ को भी भाईजान ही होस्ट करते दिखाई देंगे। इस प्रोमो को कलर्स टीवी ने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि इस बार बिग बॉस दिखाएंगे एक अलग रंग, जिसे देखकर आप सब रह जाएंगे दंग।
https://www.instagram.com/colorstv/?utm_source=ig_embed&ig_rid=ff2f1725-cbe0-4d4b-af58-e50b9d90fd56
इस प्रोमो में सलमान तीन अलग-अलग अवतार में दिखाई दे रहे हैं। जैसे-जैसे सलमान बोलते हैं वैसे-वैसे उनका भी अवतार बदला नजर आता है। सलमान बोलते है कि अब तक आपने सिर्फ बिग बॉस की आंख देखी है। अब देखेंगे बिग बॉस के तीन अवतार दिल, दिमाग ही दिमाम और दम। अभी के लिए इतना ही प्रोमो हुआ खत्म।