जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: डीएम उमेश मिश्रा ने स्थानीय डीएवी इन्टर कॉलेज में स्थापित मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि पोलिंग बूथों को फासले के साथ बनाएं और मतदाताओं के लिए प्रवेश द्वार के पास पानी, मास्क, सेनिटाईजर एवं कोविड बचाव एवं सुरक्षा से संबंधित प्रचार सामग्री भी रखें।
उन्होंने एसडीएम एवं तहसीलदार बिजनौर को यह भी निर्देश दिए कि शहरी क्षेत्र में मतदान केन्द्रो को मॉडल मतदान केन्द्र के रूप में विकसित करें, जिसमें पेयजल, बैठने की समुचित व्यवस्था, व्हीलचेयर, मास्क, सेनिटाइजर की उपलब्धता के अलावा कोविड से बचाव एवं सुरक्षा से संबंधित प्रचार सामग्री, होर्डिंग्स, पम्फलेट आदि भी मौजूद हो, जहां आकर मतदाता उत्साहित हों और उनको सुखद एहसास हो।
उन्होंने कॉलेज के प्रधानाचार्य से वहां अध्यनरत 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के टीकाकरण के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की।
पूरी खबर के लिए जनवाणी पढे
अधिकर्ता विशाल शर्मा 9837109552