- भगीरथ सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष का मामला
जनवाणी संवाददाता |
ऊन: भगीरथ सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष को राजनैतिक द्वेष भावना के चलते झूठे मुकदमे में फंसाने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा कर निष्पक्ष जांच की मांग की है।
भगीरथ सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनू सैनी उर्फ सुदर्शन सैनी पुत्र सुखराम निवासी ग्राम नांगल, जिला सहारनपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी मणि अरोरा को सौंपा।
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि सोनू सैनी को राजनीतिक द्वेष के चलते झूठे मुकदमे में नाम बढ़ा कर जेल भेजा गया है। उन्होंने भाजपा सरकार पर पिछड़े समाज पर अत्याचार करने का आरोप लगाया जिसकी सैनी, मौर्य, माली, शाक्य, कुशवाह व संपूर्ण पिछड़ा समाज घोर निंदा करता है। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच करा कर न्याय दिलाने की मांग की है।
ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष कांग्रेस दीपक सैनी, अंकित सैनी, बिजेंद्र सैनी, धर्मेंद्र काम्बोज, रविकांत सैनी आदि शामिल रहे।