Thursday, March 28, 2024
HomeUttar Pradesh NewsShamliविकास कार्यों को गुणवत्ता के साथ कराए पूर्ण: सुरेश राणा

विकास कार्यों को गुणवत्ता के साथ कराए पूर्ण: सुरेश राणा

- Advertisement -
  • सर्दी के मौसम के चलते जिले में पुलिस गश्त बढ़ाने के निदेश
  • लापरवाह अधिकारियों के विरूद्ध दी कार्रवाई की चेतावनी

जनवाणी संवाददाता |

शामली: उत्तर-प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ एक समीक्षा बैठक की। कैबिनेट मंत्री ने जनपद में हो रहे विकास कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने और जिले में पुलिस गश्त बढ़ाने के दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनमानस की समस्याओं का निस्तारण न करने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई की चेतावनी दी।

सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने जनपद के आला अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक की। जिसमें उन्होंने जनपद में चल रही केंद्र एवं प्रदेश की सरकार की योजनाओं को गुणवत्ता व शीघ्रता के साथ में पूरा कि जाने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि जनपद के सभी अधिकारी आम जनमानस की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करें, जिससे कि नागरिकों को होने वाली समस्याओं का जल्द से जल्द निवारण हो। शिकायतों के निस्तारण में देरी या लापरवाही करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। जनपद बाजारों व बॉर्डर क्षेत्रों पर पुलिस गश्त को बढ़ाए जाने के भाी निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी जसजीत कौर, एसपी नित्यानंद राय और भााजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र तोमर उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments