जनवाणी संवाददाता |
बागपत: बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद से हिंदूओ पर लगातार हो रहे अत्याचार और मंदिरों पर हो रहे हमले के विरोध में हिंदू संगठनों के हजारों कार्यकर्ताओं ने नगर में पैदल मार्च निकाल निकाला। इसके बाद राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा।
रविवार को हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता बागपत नगर स्थित सम्राट पृथ्वीराज डिग्री कॉलेज में एकत्रित होकर जन आक्रोश रैली में शामिल हुए। इसके बाद यहां से आरएसएस भाजपा कार्यकर्ता और हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता हाथों में नारे लिखी तख्तियां लेकर नारेबाजी करते हुए राष्ट्र वंदना चौक पर पहुंचे। यहां राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन अधिकारी को सौंपा गया। इससे पूर्व जन आक्रोश रैली को संबंधित करते हुए वीरदास महाराज ने कहा बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार हिंदू संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि वह बांग्लादेश सरकार से वार्ता कर वहां पर हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार को रुकवाए। रैली की अध्यक्षता देव मुनि महाराज व संचालन सत्यर्वत खेला व विकास माजरा ने किया। इस दौरान कार्तिक गिरी महाराज, धीरदास महाराज, पंडित जयभगवान शर्मा, आचार्य गजेंद्र, शिव कुमार त्यागी, विधायक योगेश धामा, भाजपा जिलाध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय, पूर्व जिला अध्यक्ष सूरजपाल गुर्जर आदि मौजूद रहे।