जनवाणी ब्यूरो |
तमिलनाडु: आज सोमवार को दूध खरीद मूल्य में वृद्धि की मांग को लेकर तमिलनाडु सरकार के विरोध में मदुरै के उसिलामपट्टी में डेयरी किसानों ने सड़क पर दूध फेंककर विरोध प्रर्दशन किया है।
#WATCH तमिलनाडु: दूध खरीद मूल्य में वृद्धि की मांग को लेकर तमिलनाडु सरकार के विरोध में मदुरै के उसिलामपट्टी में डेयरी किसानों ने सड़क पर दूध फेंका। pic.twitter.com/0jzFy3wtes
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 20, 2023
बता दें कि, इससे पहले भी तमिलाडु के इरोड में दूध की कीमत को न बढ़ाने पर डेयरी किसान हड़ताल पर थे। उन्होंने कई जगहों पर दूध को सड़क पर फेंका और सरकार पर हमला बोला था।