जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: कोलकाता में हुए महिला डॉक्टर के दुष्कर्म और हत्या के मामले में पश्चिम बंगाल में अभी प्रदर्शन जारी है। वहीं, प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टरों ने सीएम ममता बनर्जी को चिट्ठी लिखी है। इस पत्र में में डॉक्टरों ने राज्य में जारी गतिरोध को रोकने के लिए सीएम के साथ बैठक की मांग की।
वहीं, इससे पहले सीएम ममता बनर्जी ने गतिरोध सुलझाने के लिए आंदोलनकारी कनिष्ठ चिकित्सकों को राज्य सचिवालय में बैठक के लिए बुलाया था। इस पर डॉक्टरों ने कहा था कि बंगाल के जिस स्वास्थ्य सचिव का हम इस्तीफा चाहते हैं, बैठक के लिए उनका मेल करना अपमानजनक है।
दरअसल, डॉक्टरों ने कहा कि राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक के लिए प्रतिनिधियों की संख्या को 10 तक सीमित करना भी उनके लिए अपमानजनक है। इस पर बंगाल की वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने बताया कि मुख्यमंत्री प्रदर्शन कर रहे चिकित्सकों के प्रतिनिधिमंडल के बैठक में आने का अपने कमरे में इंतजार करती रहीं, लेकिन उन्हें डॉक्टरों की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला।