Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsSaharanpurदाबकी जुनारदार के ग्रामीणों को भी मिला शुद्ध पेयजल

दाबकी जुनारदार के ग्रामीणों को भी मिला शुद्ध पेयजल

- Advertisement -
  • एक हजार कि.ली. क्षमता के ओवरहैड टैंक की हुयी शुरुआत

    वरिष्ठ संवाददाता  |

सहारनपुर: सहारनपुर नगर निगम क्षेत्र के दाबकी जुनारदार गांव में एक हजार कि.ली. क्षमता के ओवरहैड टैंक की शुक्रवार को शुरूआत हो गयी। ओवरहैड टैंक का उद्घाटन नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह, भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश जैन व भाजपा महानगर महामंत्री शीतल बिश्नोई ने रिबन काटकर व नारियल फोड़कर किया।

दाबकी जुनारदार ओवरहैड टैंक का उद्घाटन करते हुए नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि कुदरत ने सबके लिए शुद्ध हवा और पानी मुहैय्या कराया है। हमारा दायित्व है कि हम भी उसे शुद्ध रखें। उन्होंने कहा कि इस ओवरहैड टैंक के शुरू हो जाने से गांव के लोगों को शुद्ध पेयजल मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि एक हजार कि.ली.क्षमता के इस ओवर हैड टैंक से 1325 घरों को कनेक्शन दिए गए है और करीब 14 कि.मीटर लंबी पेयजल लाइन डाली गयी है।

जलनिगम के अधिशासी अभियंता रुचिन यादव ने बताया कि महानगर में बनाये गया ये ओवरहैड टैंक भी अमृत कार्यक्रम के अंतर्गत सहारनपुर पुर्नगठन पेयजल योजना पार्ट-1 के तहत उप्र जननिगम नगरीय की निर्माण इकाई द्वारा बनाया गया है।

महानगर में कुल सात ओवरहैड टैंक बनाये जा रहे है। कार्यक्रम के दौरान जलकल विभाग के अधिशासी अभियंता सुशील सिघल, जेई देशांतर व ललित शर्मा, पार्षद शहजाद,जीशान गाड़ा, हारुन अहमद, गुफरान अहमद, मीर अहमद, हाजी दिलशाद, छोटा व अनीस आदि लोग शामिल रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments