Tuesday, May 13, 2025
- Advertisement -

पीडब्ल्यूडी: शासन ने ‘एचओडी’ के पर कतरे, हड़कंप

  • दीपावली सिर पर , लेकिन मेरठ में भी अभी कई सड़के गड्ढों में
  • चुनावी बेला में काम की रफ्तार धीमी देख सरकार सख्त

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: लोक निर्माण विभाग में इस समय सन्नाटा सा पसरा हुआ है। कारण शासन पीडब्ल्यूडी के कुछ अधिकारियों की नीतियों से खफा है। सूत्रों के अनुसार चुनावी बेला में सड़कों की खस्ता हालत सरकार के काम में ‘बट्टा’ लगाने का काम कर रही है। इन्ही सब का खमियाजा पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को भुगतना भी पड़ रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को शासन ने सख्त फैसला लेते हुए लोक निर्माण विभाग के एचओडी (विभागाध्यक्ष) एके जैन के कई अधिकार उनसे वापस ले लिए।

इससे लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठ खड़े हुए हैं। एचओडी एके जैन से सड़कों की स्वीकृति के साथ साथ बजट आवंटन संबधी जैसे महत्वपूर्ण अधिकार वापस ले लिए गए हैं। इसके अलावा उनसे एक्सईएन के तबादलों का प्रस्ताव भेजने संबधी काम भी छीन लिया गया है। पता चला है कि सरकार चुनावी बेला में जनमानस से सीधे तौर पर जुड़े कार्यों वाले विभाग के अधिकारियों की सुस्ती किसी भी सूरत में बर्दाश्त करने को कतई तैयार नहीं है।

पीडब्ल्यूडी सूत्रों के अुनसार अब बजट संबधी अधिकार प्रमुख अभियंता (ग्रामीण) सड़क वीके श्रीवास्तव को सौंपे गए हैं। हांलाकि इस संबध में विभागाध्यक्ष एके जैन का कहना है कि उन्होंने अपने सभी काम हमेशा पूरी ईमानदारी से किए हैं। सूत्रों के अनुसार लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद भी एके जैन के कामों से कुछ समय से थोड़ा अंसतुष्ट थे और उन्होंने एके जैन की शिकायतें मिलने पर सख्ती भी दिखाई थी।

इसके बाद ही विशेष मरम्मत मद से लगभग चार हजार करोड़ का बजट जारी हो पाया। मंत्री की नाराजगी के बाद से ही इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा था कि विभागाध्यक्ष के खिलाफ कभी भी कार्रवाई अमल में लाई जा सकती है। उधर मेरठ के लोगों को दीपावली तक दीपावली गिफ्ट के रूप में ‘गड्ढा मुक्त’ सड़कों का तोहफा मिल पाएगा या नहीं यह आने वाला समय ही बताएगा।

अब इस प्रकार होगा कार्यों का आवंटन

प्रमुख अभियंता (विकास) एवं विभागाध्यक्ष

  • नीति एवं नियोजन संबधी कार्य
  • आईटी/ई-गवर्नेन्स
  • नाबार्ड से संबधित कार्य
  • पीएमजीएसवाई से संबधित कार्य
  • विश्व बैंक एवं एडीबी सहायतित परियोजना संबधी कार्य
  • इण्डो नेपाल बॉर्डर से संबधित कार्य
  •  विद्युत/यांत्रिक शाखा से संबधित सभी कार्य
  • गु्रप बी के अधिष्ठान से संबधित कार्य

प्रमुख अभियंता (परिकल्प एवं नियोजन)

  • जांच एवं परिवाद से संबधित सभी कार्य
  • मुख्य अभियंता (मुख्यालय-2) से संबधित सभी कार्य
  • परिकल्प एवं नियोजन व अनुसंधान तथा अन्वेषणालय से संबधित कार्य
  • वास्तुविद् संवर्ग के अधिष्ठान से संबधित कार्य
  •  भवन संबधी कार्य
  •  सेतु नवनिर्माण एवं रखरखाव
  • अवर अभियंता स्तर के अधिकारियों के अधिष्ठान से संबधित कार्य

प्रमुख अभियंता (ग्रामीण सड़क)

  • बजट एवं विकास कार्यक्रमों से संबधित कार्य
  • समस्त आॅडिट प्रस्तरों से संबधी कार्य
  • राष्ट्रीय राजमार्ग से संबधित कार्य
  • समुह क के अधिष्ठान से संबधित कार्य
  • ग्रामीण सड़कों की मरम्मत व रखरखाव व अनुरक्षण से संबधित कार्य
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Saharanpur News: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार भाई-बहन की मौत

जनवाणी संवाददातासहारनपुर: दवा लेकर लौट रहे बाइक सवार भाई-बहन...

Boondi Prasad Recipe: बूंदी से करें हनुमान जी को प्रसन्न, बड़े मंगल पर घर में ऐसे बनाएं भोग

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bada Mangal 2025: ज्येष्ठ माह का बड़ा मंगल आज, जानें इसका धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Saharanpur News: सहारनपुर विकास की नयी इबारत लिख रहा है: महापौर

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: महापौर डॉ. अजय कुमार व नगर...
spot_imgspot_img