Wednesday, May 28, 2025
- Advertisement -

पति से झगड़े के बाद गंगा बैराज में कूदी विवाहिता

  • गंगा बैराज पर मौजूद गोताखोरों ने बचाई विवाहिता की जान

जनवाणी ब्यूरो।

बिजनौर: एक विवाहिता अपने पति से झगड़े के बाद बिजनौर बैराज पंहुचकर आत्महत्या करने के लिए गंगाजी में कूद गई। बैराज पर मौजूद गोताखोरों ने गंगा में कूदकर महिला की जान बचाई और पुलिस के सुपुदर्ग कर दिया। पुलिस ने सकुशल महिला को समझा कर परिजनों को सौंप दिया।

थाना नूरपुर के गांव उमरी निवासी सर्वेश (30वर्ष) पत्नी दुर्गेश का गुरूवार की सुबह अपने पति से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। सर्वेश नाराज होकर घर से निकल गई। वह बस में बैठकर बिजनौर में गंगा बैराज पर पहुंच गई। पुलिस के मुताबिक आत्महत्या का मन मना चुकी सर्वेश गंगाजी में कूदी गई।

वहां मौजूद गोताखोरों ने महिला को गंगाजी में कूदता देखा, तो वह भी महिला को बचाने के लिए गंगाजी में कूद गए। गोताखोरों ने महिला को सकुशल बचा लिया और मामले की सूचना पुलिस को दी। इंस्पेक्टर कोतवाली नगर राजेश कुमार सोलंकी गंगा बैराज पहुंचे और महिला से आत्महत्या की वजह पुछी। वह महिला को अपने साथ थाने ले आए और मामले की सूचना परिजनों को दी। परिजन कोतवाली नगर पहुंचे और विवाहिता को अपने साथ ले गए।

महिला का अपने पति के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। गुस्से में महिला ने बैराज पहुंचकर गंगाजी में छलांग लगा दी। बैराज पर मौजूद गोताखोरों ने उसको बचा लिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने समझाकर उसको परिजनों को सौंप दिया है।                 -राजेश कुमार सोलंकी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

spot_imgspot_img