Saturday, August 23, 2025
- Advertisement -

गलत इंजीनियरिंग पर सवाल, चौराहा सौंदर्यीकरण बनेगा दुर्घटना जोन

  • व्यापारियों ने कमिश्नर और डीएम से की शिकायत

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: चौराहा सौंदर्यीकरण को लेकर जो इंजीनियरिंग की जा रही हैं, उस पर व्यापारियों ने सवाल खड़े कर दिये हैं। व्यापारियों का कहना है कि सौंदर्यीकरण में इंजीनियरिंग गलत बनाई गयी है, जिससे आये दिन दुर्घटनाएं होगी। इस पर फिर से इंजीनियर से चेक कराने की मांग की गई है। व्यापारियों ने इस खुशी की जाहिर की है कि चौराहों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा हैं, लेकिन तेजगढ़ी चौराहे का सौंदर्यीकरण कार्य किया गया था, जहां पर बहुत ही सुंदर फवारा बनाया गया, परंतु सही इंजीनियरिंग नहीं होने के कारण कुछ तब्दीलियां बाद में करने की आवश्यकता बनी।

अभी हाल ही में सर्किट हाउस वाले चौराहे को तोड़कर उसका सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। व्यापारी नेता विपुल सिंघल ने कहा कि इस चौराहे पर आज तक के इतिहास में जहां तक उन्हें याद पड़ता है कोई एक्सीडेंट नहीं हुआ और भविष्य में नहीं हो, ऐसी कामना करता हूं, परंतु इस चौराहे पर बनाए जाने वाला स्मारक पांच फीट ऊंचा बन चुका है और वहां पर काम कर रहे कर्मियों के अनुसार यह 12 फीट की ऊंचाई तक निर्माण जाएगा।

एमडीए की ओर से सर्किट हाउस आने वाले वाहन चालकों को सर्किट हाउस से निकलने वाले वाहन दिखाई नहीं देंगे और स्पीड से निकलने के कारण यहां पर भविष्य में एक्सीडेंट होने की संभावना है। इस चौराहे पर जहां कभी कोई एक्सीडेंट नहीं हुआ वहां पर इस बात का ध्यान रखना अति आवश्यक है कि कोई भी निर्माण होने के कारण किसी प्रकार का एक्सीडेंट जोन नहीं बने।

कमिश्नर सुरेन्द्र सिंह व डीएम से इसकी शिकायत कर वास्तविकता के बारे में बताया गया है, ताकि इंजीनियरों से फिर इसकी जांच कराकर चौराहे का सौंदर्यीकरण कराया जाए। सही इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट को लगाकर इन चौराहों का सौंदर्यीकरण किया जाए, अन्यथा जिस तरह तेजगढ़ी चौराहे पर बनने के बाद इंजीनियर लगाई जा रही है,

इस चौराहे पर भी बनने के बाद फिर दोबारा से विचार-विमर्श होने की संभावना है, उससे बेहतर है शुरू में ही इस पर चिंतन मंथन कर लिया जाए। दुर्घटना जोन बनने से रोका जा सके। इसकी मौके पर अधिकारियों से भी जांच करने की मांग की है, ताकि एक बार बनने के बाद दुर्घटना जोन बन जाएगा।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Share Market: छह दिन की रैली पर ब्रेक, शुरुआती कारोबार में टूटा शेयर बाजार

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

मक्का में एनपीके यूरिया खाद का संतुलित प्रयोग करें

कृषि विभाग द्वारा किसानों को सलाह दी गई है...

जैविक खेती है कई समस्याओं का समाधान

ऋषभ मिश्रा दुनियाभर में बढ़ते पर्यावरण संकट को कम करने...
spot_imgspot_img