Sunday, April 27, 2025
- Advertisement -

राधा अष्टमी 2023: इस मनाया जाएगा राधा अष्टमी जन्मोत्सव, जानें इसकी तिथि और मुहूर्त..

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। प्रति वर्ष भाद्रपद माह के कृष्णपक्ष की अष्टमी तिथि को राधा जन्मोत्सव मनाया जाता है। राधा अष्टमी पर्व श्री कृष्ण जन्माष्टमी के ठीक 15 दिन बाद मनाया जाता है। इस पर्व को मथुरा, वृंदावन और बरसाने में धूम-धाम के साथ मनाया जाता है। मान्यता है कि भगवान श्री कृष्ण के साथ राधाजी की पूजा करने पर सुखी दांपत्य जीवन का आशीर्वाद प्राप्त होता है। तो आइये जानते हैं राधा अष्टमी पूजा विधि और तिथि के बारे में

36 18

राधा अष्टमी तिथि और मुहूर्त

37 20

हिंदू पंचांग के अनुसार, इस वर्ष राधा अष्टमी 23 सितंबर 2023, शनिवार के दिन मनाया जाएगा। पंचांग के अनुसार भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी तिथि 22 सितंबर 2023 को दोपहर 01:35 बजे से प्रारंभ होकर 23 सितंबर 2023 को दोपहर 12:17 बजे तक रहेगी। पंचांग के अनुसार इस दिन राधा रानी की पूजा के लिए सबसे उत्तम मुहूर्त प्रात:काल 11:01 से लेकर दोपहर 01:26 बजे तक रहेगी।

राधा अष्टमी पूजा विधि

38 19

राधा अष्टमी के दिन जल्दी उठकर स्नान करें और साफ वस्त्र धारण करें। इसके बाद तांबे या मिट्टी का कलश पूजन स्थल पर रखें और एक तांबे के पात्र में राधा जी की मूर्ति स्थापित करें। एक साफ चौकी पर लाल या पीले रंग का कपड़ा बिछाएं।

उसके ऊपर राधा रानी की प्रतिमा स्थापित करें। पंचामृत से स्नान कराकर सुंदर वस्त्र पहनाकर दोनों का श्रृंगार करें। फल-फूल और मिष्ठान अर्पित करें। इसके बाद राधा कृष्ण के मंत्रों का जाप करें, कथा सुनें। साथ ही राधा कृष्ण की आरती अवश्य गाएं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: आतंकी हमले के विरोध में बंद रहा मेरठ, सड़कों पर उमडा जन सैलाब

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध...

Meerut News: पांच सौ पांच का तेल भरवाने पर मिला ट्रैक्टर इनाम

जनवाणी संवाददाताफलावदा: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने अपने किसान...
spot_imgspot_img