सलमान खान की फिल्म ‘भाईजान’ का जहां एक तरफ फैंस को बेसब्री से इंतजार हैं वहीं सलमान का नया लुक देखकर उनकी बेताबी और बढ़ गई है। दरअसल इन दिनों सलमान खान लेह लद्दाख की खूबसूरती के बीच अपनी फिल्म भाईजान का एक गाना शूट कर रहे हैं। सलमान खान की फिल्म ‘भाईजान’ लंबे समय से सोशल मिडिया की सुर्खियों में है। कभी फिल्म अपने स्टार कास्ट की वजह से चर्चा में होती है तो कभी फिल्म के टाइटल को लेकर खबरें आती रहती हैं। फिल्म को देखने के लिए फैंस का एक्साइटमेन्ट बढ़ता ही जा रहा है और फैंस बॉलीवुड के भाईजान की फिल्म ‘भाईजान’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें कि फिल्म का नाम ‘कभी ईद कभी दिवाली’ से बदलकर ‘भाईजान’ कर दिया गया है। फिल्म के एक गाने की शूटिंग सलमान और पूजा हेगड़े लेह लद्दाख की खूबसूरती में कर रहे हैं। इस बीच सलमान खान ने अपने फैंस के साथ फिल्म भाईजान का पहला लुक शेयर किया है।
सलमान के साथ लेह लद्दाख में पूजा हेगडे भी हैं। शूटिंग के बीच सलमान की एक लेटेस्ट तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में सलमान खान का नया लुक देखने को मिल रहा है। अपने इस नए लुक में सलमान बिल्कुल अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि लंबे बाल में भाईजान खड़े हुए लेह लद्दाख की खूबसूरती को निहार रहे हैं। फोटो में, सलमान को ब्लैक जींस और ब्लैक टीशर्ट के साथ ब्लैक शूज पहने हुए देखे जा सकता हैं। उन्होंने ब्लैक गॉगल पहना हुआ है और लेह-लद्दाख के खूबसूरत इलाकों के बीच उनकी बाइक भी खड़ी नजर आ रही है। खुद सलमान खान ने अपने आॅफिशियल इंस्टा हैंडल पर अपना ये न्यू लुक फैंस के साथ शेयर किया है। अपने इस नए लुक में सलमान जबरदस्त दिख रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए सलमान ने कैप्शन में लिखा, ‘लेह लद्दाख’।सलमान के इस न्यू लुक पर फैंस प्यार की बरसात कर रहे हैं। एक फैन ने कमेंट बॉक्स पर लिखा कि, ‘भाईजान का अब इंतजार और नहीं कर सकता’, वहीं एक और फैन ने लिखा, क्या कमाल का जबरदस्त लुक है।