जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार को केरल के दौरे पर पहुंचे हैं। राहुल गांधी का यहां के कोझिकोड हवाई अड्डे पर जोरदार स्वागत किया गया।
इसके बाद राहुल गांधी मलप्पुरम पहुंचे जहां उन्होंने हिमा डायलिसिस सेंटर के उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लिया और लोगों को संबोधित किया।
अपने संबोधन के दौरान उन्होंने सावरकर पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अगर आप सावरकर जैसे लोगों को पढ़ेंगे तो वे कहेंगे कि भारत एक भूगोल है।
वे कलम लेते हैं, नक्शा खींचते हैं और कहते हैं कि यह भारत है। इस रेखा के बाहर यह भारत नहीं है और इस रेखा के अंदर यह भारत है।
फिर एक सवाल उठता है कि क्या भारत सिर्फ एक नक्शा है? बिल्कुल नहीं क्योंकि अगर इस क्षेत्र में लोग नहीं होते तो आप यह नहीं कहते कि यह भारत है।
राहुल ने कहा कि हमारे लिए भारत यहां रहने वाले लोग हैं। भारत लोगों के बीच का संबंध है। जहां हिन्दू-मुस्लिम-सिख के बीच संबंध, तमिल-हिन्दी-उर्दू-बंगाली के बीच संबंध हो। मुझे प्रधानमंत्री से समस्या है कि वे इन संबंधों को तोड़ रहे हैं।
यहां रहने वाले लोग मेरे लिए भारत: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि क्या होता है यदि कोई भारतीय व्यक्ति हवाई जहाज में चढ़कर अमेरिका चला जाता है, तो क्या वह भारतीय नहीं रहता? उस स्थिति में भी वह एक भारतीय ही रहता है। तो मेरे लिए, यहां रहने वाले लोग भारत हैं।
भारतीयों के बीच संबंध तोड़ रहे हैं पीएम मोदी
राहुल गांधी ने कहा कि अगर पीएम मोदी भारतीयों के बीच संबंध तोड़ रहे हैं तो वे भारत के विचार पर हमला कर रहे हैं। इसलिए मैं उनका विरोध करता हूं।
अगर वे इसी तरह भारतीयों के बीच संबंध तोड़ेंगे तो यह मेरा भी कर्तव्य है कि मैं भारत के लोगों के बीच सेतु बनाने का काम करूं।