Sunday, August 17, 2025
- Advertisement -

गोदाम सहित 50 दुकानों पर छापे, आठ दुकानों पर कार्रवाई

  • सात किलो प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद कर लगाया आठ हजार जुर्माना

जनवाणी संवाददाता |

सहारनपुर: नगर निगम ने आज विभिन्न क्षेत्रों में सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाते हुए एक गोदाम सहित करीब पचास दुकानों पर छापे मारे। आठ दुकानों से सात किलो प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद कर उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए आठ हजार रुपये जुमार्ना लगाया गया।

नगरायुक्त गजल भारद्वाज के निर्देश पर प्रवर्तन दल ने प्रदूषण नियंत्रण विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर शनिवार को प्रतिबंधित पॉलीथिन/सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध अभियान चलाया। चिलकाना रोड पर एक गोदाम सहित दो दर्जन दुकानों पर छापे मारे गए, चार दुकानों से तीन किलोग्राम प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद हुआ। इन दुकानदारों को चेतावनी देते हुए चार हजार रुपये जुमार्ना लगाया गया।

मंडी समिति रोड पर एक गोदाम पर भी छापा मारा गया लेकिन वहां सिंगल यूज प्लास्टिक बरामद नहीं हुयी। चिलकाना रोड पर ही एक दुकानदार द्वारा अस्थायी अतिक्रमण करने पर भी एक हजार का जुमार्ना तथा एक अन्य दुकानदार पर परिसर साफ न रहने पर पांच सौ रुपये का जुमार्ना लगाया गया।

गंगोह रोड मानकमऊ में भी करीब 25 दुकानों पर छापा मारा गया। चार दुकानों पर लगभग चार किलो प्रतिबंधित पॉलिथीन बरामद कर चार हजार रुपये का जुमार्ना लगाया गया। अन्य दुकानदारों को निगम अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है, यदि किसी भी व्यक्ति को सामान बेचने, खरीदने में सिंगल यूज प्लास्टिक/प्रतिबंधित पॉलीथिन उपयोग करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।

इस दौरान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के प्रमोद सेमवालव व विजय कुमार के अलावा सफाई निरीक्षक सुधाकर आशीष, मनोज कुमार व महेश राणा तथा प्रवर्तन दल के नरेश चंद, हेमराज, शिवकुमार, विक्रम, प्रवीण, पवन, नवाबुद्दीन आदि मौजूद रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Saharanpur News: ऑपरेशन सवेरा ले जाएगा नशे के अंधकार से जीवन के उजाले की ओर, नशे के सौदागरों पर कसा जाएगा शिकंजा

सहारनपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सहारनपुर परिक्षेत्र...

Janmashtami 2025: कब और कैसे करें जन्माष्टमी व्रत का पारण? जानें शुभ समय और विधि

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

RRB सेंट्रल रेलवे मुंबई भर्ती 2025: 2418 अप्रेंटिस पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, जल्द करें आवेदन

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img