Monday, July 1, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutचाइनीज मांझे को लेकर पतंगों की दुकान पर छापे

चाइनीज मांझे को लेकर पतंगों की दुकान पर छापे

- Advertisement -
  • एसएसपी के सख्त रुख के बाद हरकत में आई पुलिस

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: चाइनीज मांझे के कारण सिक्योरिटी गार्ड की हुई दर्दनाक मौत के बाद पुलिस और प्रशासन हरकत में आया है। गुरुवार को एसएसपी के आदेश के बाद पुलिस ने खैरनगर और गोलाकुंआ में पतंगों की दुकान पर छापा मारा, लेकिन अधिकांश दुकानदार फरार मिले। पुलिस ने ऐलान कर दिया कि अगर चाइनीज मांझा बिकता हुआ दिखा तो गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।

बुधवार को वेस्ट एंड रोड स्थित एक स्कूल में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने वाला 26 वर्षीय गौरव राजपूत पुत्र शेर सिंह घर से स्कूल के लिये निकला था। जब वह रामताल वाटिका के पास सुबह छह बजे पहुंचा तभी आसमान में चाइनीज मांझे से उड़ रही पतंग उसके लिये मौत का काल बन कर आ गई। हेलमेट पहन बाइक चला रहे गौरव के गर्दन में मांझा बुरी तरह फंस गया।

07 10

गौरव की बाइक की स्पीड थोड़ी तेज होने के कारण मांझे ने तेज गति से गर्दन पर जानलेवा जख्म कर दिया जो बाद में उसकी मौत का कारण बन गया था। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने शहर में पतंगों को बेचने वालों की जांच पड़ताल के निर्देश दिये थे। पुलिस ने खैरनगर में दर्जनों दुकानों पर छापेमारी की, लेकिन चाइनीज मांझा बेचने वाले फरार मिले। जो दुकानदार मौके पर मिले उनको हड़का दिया गया।

एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि पतंग की दुकानों पर छापेमारी की गई थी लेकिन मौके से मांझा बरामद नहीं हुआ। यह अभियान लगातार जारी रहेगा। वहीं सिटी मजिस्ट्रेट अमित भट्ट ने सीओ कोतवाली अरविन्द चौरसिया को छापेमारी करने के निर्देश दिये थे। पूरे दिन पुलिस पतंगों की दुकानों पर ही मंडराती रही।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments