Tuesday, July 2, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliसड़क पर सरपट दौड़ी भगवाधरी डाक कांवडियों की रेल

सड़क पर सरपट दौड़ी भगवाधरी डाक कांवडियों की रेल

- Advertisement -
  • नागरिकों का सड़कों पर पैदल चलाना मुश्किल, डाक कांवड़ियों के वाहनों से बचकर निकले लोग

जनवाणी संवाददाता |

शामली: भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक करने के लिए हजारों डाक कांवड़ियों का रैला हल्के भारी वाहनों में सवार होकर जनपद के बीच से होकर हरियाणा, राजस्थान लिए निकला। डाक कांवड़ियों की रेल तड़के से देर रात तक सरपट दौड़ती रही। इस दौरान नागरिकों का सड़क पर चलना मुश्किल हो गया।

हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर आने वाले कांवड़ियों सिलसिला एक पखवाड़े से चल रहा है। कांवड़ यात्रा के अंतिम दौर में काड कांवड़ की धूम मच रही है। रविवार की रात से ही कांवड़ियों के हजारों वाहन शहर के बीच होकर हरियाणा के लिए गुजरने का सिलसिला सोमवार की देर रात तक जारी रहा। बड़ी संख्या में डाक कांवड़ियों के काफिलों के महादेव के जयघोष से पूरा शहर गूंजायमान है।

हरिद्वार से गंगाजल भ्ररकर कांवड़िए अपने निर्धारित समय में शिवालयों तक पहुंचने के लिए ऐडी चौटी का जोर लगा रहे है। दौड़ते हुए कांवड़िए अपने दूसरे साथी को जल देकर मोटर साइकिल पर बैठ जाते हैं। थकने पर दूसरा साथी जल लेकर दौड़ता है। कुछ कांवड़िए अपने निर्धारित शिवालयों में पहुंच गए है। जहां पर वें रात्रि में थकान मिटा रहे हैं। मंदिरों में भगवान शिव के महाभिषेक के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी है।

सीटी पर सीटी बजी, बोले भोले बच के, भोले हटके

शामली: डाक कांवड़ियों के जत्थे दुपहिया, थ्री व्हीलर से लेकर ट्रकों तक में पूरे उत्साह के साथ दौड़ते नजर आए। सड़क पर दौड़ रहे कांवड़ियों के सहयोगी कांवड़िये सीटी पर सीटी बजाते हुए चल रहे थे। बाइक पर सवार कांवड़िये भोले बचके, भोले साइड के जुमले इस्तेमाल कर गणतव्य की ओर बढ़ रहे थे।

निर्धारित घंटों में पहुंचने को एडी चौटी के जोर

शामली: हरिद्वार से पवित्र गंगा जल उठाने के बाद डाक कांवड़िये अपने जला•िाषेक के लिए चयनित शिवालयों पर पहुंचने के लिए घंटे निर्धारित करते हैं। निर्धारित किए घंटों में डाक कांवड़ियों के जत्थे में शामिल कांवड़िये बारी-बारी गंगा जल लेकर दौड़ते हैं। समयावधि में पहुंचने के लिए डाक कांवड़िये एडी चौटी का जोर लगा रहे हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments