जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 2023-24 का बजट पेश हो चुका है। साथ ही वित्तमंत्री ने बजट सत्र में रेलवे के हिस्से 2.40 लाख करोड़ रुपये निवेश भी दे दिया हैं।
वहीं सफलता के बाद अब भारतीय रेलवे वंदे मेट्रो ट्रेन की शुरुआत भी होने को जा रही है। बताया जा रहा है कि शहरों में 50-60 किमी की दूरी तय करने को लेकर वंदे मेट्रो कॉन्सेप्ट आया है।
#WATCH | India has been a bright spot when the world is struggling with difficulties. This budget will make India the growth engine of the world. Rs 2,41,000 cr has been allocated for Railways which itself is a record: Union Railways Minister Ashwini Vaishnaw pic.twitter.com/4H8M5XDrrO
— ANI (@ANI) February 1, 2023
साथ ही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इस साल प्रोडक्शन और डिजाइन का काम हो जाएगा और अगले साल से इसे शुरू करने की योजना बनाई जा रही है।
बता दें कि वंदे मेट्रो की रफ्तार 125 से 130 किमी तक होगी और इंजन पूरी तरह से हाइड्रोजन आधारित होगा जिससे प्रदूषण का स्तर भी शून्य होगा।
यह भी बता दें कि वंदेभारत मेट्रो शहरों में चलाई जाएगी, जहां पर लोगों का आना-जाना एक से दूसरे स्थान पर ज्यादा होता है।