Friday, April 4, 2025
- Advertisement -

बारिश का अलर्ट जारी, राजधानी में बरस रहे हैं बदरा, पढ़िए कब तक होगी बरसात

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आज शनिवार को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उत्तर प्रदेश की राजधानी में बारिश बदरा बरस रहे हैं। बारिश और बादलों की मौजूदगी की वजह से तात्कालिक तौर पर दिन के तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिलेगी। वहीं, शुक्रवार की बात करें तो दिन में धूप खिली रही और सुबह शाम के ठंड में कमी आई।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक बूंदाबांदी और हवाओं की वजह से दिन के अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की गिरावट आएगी। वहीं, रात के पारे में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की उछाल देखने को मिलेगी। उन्होंने बताया कि शनिवार को बारिश गुजर जाने के बाद अगले 48 घंटों में तापमान की बदली हुई स्थितियां पलटकर पहले जैसी हो जाएगी।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पहले अरब सागर और फिर बंगाल की खाड़ी से आने वाली नम हवाओं के मिलने से पश्चिमी उप्र से शुरू होकर शनिवार को राजधानी समेत प्रदेश के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश के संकेत हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश और तेज हवा संग ओले गिरने के भी आसार हैं।

आपको बता दें कि शुक्रवार को दिन का अधिकतम तापमान 0.3 डिग्री की मामूली बढ़त के साथ 26.5 डिग्री और रात का न्यूनतम तापमान 0.1 डिग्री की गिरावट के साथ 12.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Chaitra Navratri Ashtami 2025: किस दिन रखा जाएगा अष्टमी का व्रत? जानें कन्या पूजन मुहूर्त

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Meerut News: पुलिस सोती रही चोरों ने खंगाली एजेंसी, गैस एजेंसी की तिजोरी से 7 लाख उड़ाए

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: टीपी नगर थाना क्षेत्र में चोरों...
spot_imgspot_img