Home Coronavirus कोरोना की चपेट में आए राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत

कोरोना की चपेट में आए राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत

0
कोरोना की चपेट में आए राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: कोरोना का कहर देश के हर राज्य में पसरता जा रहा है। कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी इस खौफनाक वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जिनमें उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा आदि शामिल हैं। इस लिस्ट में अब राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नाम भी जुड़ गया है। वह भी संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी।

बता दें कि एक दिन पहले ही अशोक गहलोत की पत्नी सुनीता गहलोत कोरोना संक्रमित हो गई थीं, जिसके बाद मुख्यमंत्री होम आइसोलेशन में चले गए थे।

गहलोत ने ट्वीट में लिखी यह बात

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करके संक्रमित होने की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘कोविड टेस्ट करवाने पर आज मेरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। मुझे किसी तरह के लक्षण नहीं हैं और मैं ठीक महसूस कर रहा हूं। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मैं आइसोलेशन में रहकर ही कार्य जारी रखूंगा।’