Wednesday, July 3, 2024
- Advertisement -
Homeनौकरीयहां निकली 3 हजार से भी ज्यादा वेंकेसी, आज से करें आवेदन

यहां निकली 3 हजार से भी ज्यादा वेंकेसी, आज से करें आवेदन

- Advertisement -

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। आज सोमवार को पुलिस की तैयारी करने वालों के लिए खुशखबरी मिली है। बताया जा रहा है कि, राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल में भर्ती के लिए आवदेन शुरू हो गए हैं। अगर आप पुलिस भर्ती की योग्यताओं को पूरी करते हैं तो यह आपके लिए सुनहरा अवसर है।

बता दें कि, राजस्थान पुलिस ने 3578 कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य उम्मीदवार 07 अगस्त से आधिकारिक वेबसाइट Police.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

उम्मीदवार 28 से 30 अगस्त तक अपने आवेदन फॉर्म में बदलाव कर सकेंगे। इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 3578 कॉन्स्टेबल (सामान्य, चालक, बैंड, घुडसवार,श्वानदल, पुलिस दूर संचार) के पदों को भरना है।

शैक्षणिक योग्यता

पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त स्कूल/शिक्षा बोर्ड से सीनियर सेकंडरी या 12 कक्षा या समकक्ष पास होना जरूरी है।

राजस्थान पुलिस दूर संचार के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त स्कूल/शिक्षा बोर्ड से भौतिक विज्ञान और गणित/कंप्यूटर के साथ विज्ञान विषय में सीनियर सेकंडरी या 12 कक्षा या समकक्ष पास होना जरूरी है।

आवेदन शुल्क

भर्ती के लिए अनारक्षित / ओबीसी (क्रीमी लेयर) / राज्य के बाहर के उम्मीदवारों को 600 रुपये का शुल्क देना होगा, जबकि आरक्षित श्रेणी / ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) / ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 400 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments