Monday, March 10, 2025
- Advertisement -

Vijay Arora Death Anniversary: जब विजय अरोड़ा के लुक्स को देखकर राजेश खन्ना भी करने लगे थे इनसिक्योर फील,तो कही थी बाबू मोशाए ने अभिनेता के लिए ये बात

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। हिंदी सिनेमा में एक से एक बढ़कर सितारों ने काम किया और अपना जलवा बिखेरा है। ऐसे ही एक स्टार हैं जिन्हें लोग आज भी याद करते हैं। हम बात कर रहे हैं अभिनेता विजय अरोड़ा की। आज 2 फरवरी को उनकी पुण्यतिथि मनाई जा रही है। बता दें कि, एक्टर का जन्म 27 दिसंबर 1944 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था। उन्होंने हिंदी सिनेमा के साथ साथ रामायण में मेघनाथ के रोल में ​भी अभिनय किया है। जिसको लोग आज भी बहुत पंसद करते हैं। तो चलिए इस खास मौके पर अभिनेता के बारे में कुछ खास बाते जानते हैं…

09 1

विजय के लुक्स से कईं सुपरस्टार करने लगे थे इनसिक्योर फील

दरअसल, विजय अरोड़ा अपनी फिल्म यादों की बारात से बहुत चर्चित हुए। उन्होंने अपने अभिनय के दमपर हिंदी सिनेमा में अपना नाम बनाया और आकाश में एक चमकते सितारे की तरह उठे। कहा जाता है कि, विजय की पर्सनैलिटी और उनका अभिनय इतना बेहतरीन था कि कई सुपरस्टार उनसे इनसिक्योर फील करने लगे थे, जिसमें कथित तौर पर राजेश खन्ना जैसे सुपरस्टार का नाम भी शामिल है।

10 2

इन फिल्मों में छोड़ी अपनी छाप

‘फागुन’, ‘इंसाफ’, ’36 घंटे’, ‘कादंबरी’, ‘रोटी’, ‘सरगम’, ‘बड़े दिलवाला’, ‘जीना तेरे नाम’ और यादों की बारात जैसी कई फिल्मों में अपने अभिनय की छाप छोड़ने वाले विजय अरोड़ा ने कई नामी दिग्गज अभिनेताओं के साथ काम किया। करीब 110 फिल्मों के साथ उन्होंने टीवी के कई सीरियल्स में काम किया, लेकिन रामानंद सागर की रामायण के ‘मेघनाथ’ बनकर उन्होंने घर-घर में पहचान बनाई।

राजेश खन्ना ने विजय के लिए कही थी ये बात

विजय का शानदार अभिनय ही थी, जिसकी वजह से राजेश खन्ना भी एक समय पर उनसे इनसिक्योर फील करने लगे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राजेश खन्ना ने यह तक कह दिया था वो ही मेरा उत्तराधिकारी होगा। खुद राजेश खन्ना ने स्वीकार किया था कि उनके स्टारडम को कोई चुनौती दे सकता है तो वह विजय अरोड़ा ही हैं।

08 1

इन अभिनेत्रियों के साथ किया काम

उनका अभिनय और उनका चार्म ऐसा था कि हर कोई उन्हें पसंद करता। विजय ने कई बड़े निर्माता-निर्देशकों के साथ भी काम किया। यही नहीं बल्कि उन्होंने उस समय की कई नामी अभिनेत्रियों के साथ भी अभिनय किया, जिनमें जीनत अमान, जया भादुड़ी, शबाना आजमी, आशा परेश, वाहीदा रहमान के साथ स्क्रीन शेयर किया। लेकिन अफसोस की बात इसके बावजूद भी उन्हें फिल्मी करियर को वो मुकाम नहीं मिल पाया।

07 1

महज 62 वर्ष की आयु में दुनिया को कहा अल​विदा

विजय को टीवी शो रामायण में मेघनाथ का रोल ऑफर किया, जो मुकाम 110 फिल्में करने के बाद हासिल नहीं हुआ, वो मुकाम उन्हें ‘मेघनाथ’ के किरदार से हासिल हो गया। 2 फरवरी 2007 में 62 की उम्र में यह दिग्गज अभिनेता इन दुनिया को अलविदा कह गया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

UP Weather Update: इस साल मार्च से मई तक पड़ सकती है भीषण गर्मी,मौसम विभाग ने जताई संभावना

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Latest Job: NCC स्पेशल एंट्री स्कीम कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू,इस दिन तक भर सकतें है फार्म

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img