जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव अपनी एक्टिंग और अदाकारी से सबके चहेते बने हुए हैं। वहीं, हाल ही में अभिनेता की नई फिल्म श्रीकांत सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। जहां कुछ लोग फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर फैंस में काफी निराशा देखने को मिली। पहले वीकेंड में राजकुमार की फिल्म ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है।
मिली रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने शनिवार को 4.20 करोड़ रुपये कमाए, लेकिन रविवार को ये उछाल इतनी नहीं रही। फिल्म ने रविवार को हालांकि करीब 5.50 करोड़ रुपये कमा लिए हैं, लेकिन फिल्म का कलेक्शन राजकुमार राव की फिल्म ‘रूही’ के पहले वीकएंड के कलेक्शन को पार नहीं कर पाया।
फिल्म ‘श्रीकांत’ ने रिलीज के पहले सप्तहांत में करीब 11.95 करोड़ रुपये कमाए हैं। ये कमाई राजकुमार राव की बेस्ट थ्री ओपनिंग में शामिल नहीं हो सकी है।