जनवाणी न्यूज |
नई दिल्ली : कोरोना प्रतिबंधों के बीच संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही का समय बदल दिया गया है। आज राज्यसभा की कार्यवाही सुबह 10 बजे ही शुरू हो गई। इस दौरान सांसदों ने मलेशिया में ज्वालामुखी विस्फोट में जान गंवाने वाले लोगों की याद में मौन रखा और इसके बाद फिर चर्चा शुरू हुई। इसके अलावा आज राज्यसभा में राष्ट्रपति के धन्यवाद प्रस्ताव पर भी चर्चा की जाएगी साथ ही एक फरवरी को पेश किए गए बजट पर भी बहस होगी। हालांकि दोनों सदनों में पेगासस के मुद्दे पर हंगामे के भी आसार हैं।
यह एक पूंजीवादी बजट: खड़गे
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि यह एक पूंजीवादी बजट है जिसमें किसानों, मनरेगा श्रमिकों और एससी/एसटी और ओबीसी समुदायों को देने के लिए कुछ भी नहीं है। यह बजट आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।