जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: राखी सावंत की मां जया सावंत का शनिवार को मुंबई में निधन हो गया है। जया सावंत लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थीं। राखी सावंत के पति आदिल दुर्रानी ने इसकी जानकारी दी है। राखी की मां बीते कुछ समय से कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से लड़ रहीं थीं।
कैंसर से जूझ रहीं थी राखी सावंत की मां
राखी सावंत बीते कुछ दिनों से अपनी मां के स्वास्थ्य को लेकर परेशान थीं। राखी लगातार अस्पताल भी मां का हाल जानने जाती रहीं। राखी सावंत की मां जया बीते दिनों से कैंसर को लेकर पीड़ित थीं। कुछ दिनों पहले ही उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। राखी ने भी मां का हाल जानते हुए कई वीडियो भी कुछ वीडियो भी पोस्ट किए हैं। राखी सावंत की मां के निधन पर उनके फैन्स भी काफी दुखी हैं। राखी ने हाल ही में अपने फैन्स ने मां के स्वस्थ्य होने की दुआएं मांगने की भी बात कही थी।
View this post on Instagram
राखी सावंत ने शेयर की वीडियो
राखी सावंत ने वीडियो शेयर कर लिखा- आज मेरी मां का हाथ सर से उठ गया और मेरे पास खोने के लिए कुछ नहीं बचा। आई लव यू मां। आपके बिना कुछ नहीं रहा। अब कौन मेरी पुकार सुनेगा और कौन मुझे गले लगाएगा मां। अब मैं क्या करूं। कहां जाऊं… आई मिस यू आई। वहीं, वीडियो में जया बेड पर लेटी हैं और सांस लेने में दिक्कत का सामना कर रही हैं। वहीं, पास में जमीन पर बैठी राखी रोए जा रही हैं और भगवान से उनको अपने पास बुलाने के लिए कह रही हैं। क्योंकि वह उन्हें इस दर्द में देख नहीं पा रही हैं।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले www.dainikjanwani.com पर हिंदी में जरूर पढ़ें। आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट दैनिक जनवाणी डॉट कॉम।