जनवाणी ब्यूरो |
धर्म न्यूज: आज रविवार को रामनवमी का पर्व मनाया जा रहा है। वहीं, रामनगरी में इस समय अत्यधिक उल्लास और श्रद्धा का माहौल है, क्योंकि यह दिन भगवान राम के जन्मोत्सव का है। अयोध्यावासी ही नहीं, बल्कि देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु इस पवित्र अवसर का हिस्सा बनने के लिए यहां पहुंचे हैं। राम मंदिर परिसर में रविवार सुबह से ही विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मची हुई है, और इस आयोजन के खास पल के लिए लोग उत्सुक हैं।
12 बजे होगा भगवान रामलला का तिलक
आज दोपहर 12 बजे भगवान सूर्य स्वयं रामलला के ललाट पर तिलक करेंगे, जो एक ऐतिहासिक और अत्यंत धार्मिक घटना मानी जा रही है। इस खास अवसर पर श्रद्धालुओं का उत्साह और श्रद्धा देखने लायक है। इससे पहले, आने वाले भक्तों पर ड्रोन से सरयू के पवित्र जल की फुहारों से बारिश कराई गई, जो एक शानदार दृश्य था और भक्तों के मन को बेहद शांति और आशीर्वाद से भर गया।
आयोजन राम भक्तों के लिए बेहद महत्वपूर्ण
सूर्य तिलक एक धार्मिक परंपरा है, जो शक्ति, समृद्धि और आशीर्वाद का प्रतीक मानी जाती है। अयोध्या में यह आयोजन राम भक्तों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, और इसे लेकर उत्साह और श्रद्धा का माहौल बना हुआ है। इसके साथ ही, रामनगरी में पूजा-अर्चना और अन्य धार्मिक आयोजन भी हो रहे हैं, जिनमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु भाग ले रहे हैं।
श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी
रामनगरी में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी हुई हैं, जो इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनने के लिए बड़ी श्रद्धा के साथ पहुंचे हैं। यह दृश्य अयोध्या के धार्मिक महत्त्व को और भी बढ़ा रहा है, और यह दिखाता है कि राम के प्रति भारतीयों का अडिग प्रेम और विश्वास कितना गहरा है।