जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज बुधवार को दिल्ली के कालकाजी से विधानसभा चुनाव के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी का विवादित बयान सामने आया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने कहा कि आतिशी दिल्ली की सड़कों पर हिरनी की तरह घूम रही हैं। इस बयान के आने के बाद चर्चाएं शुरू हो गई हैं।
रमेश बिधूड़ी ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया
बता दें कि कालकाजी विधानसभा से रमेश बिधूड़ी ने आज नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने कहा कि यहां कोई लड़ाई नहीं है। यहां बहुत बड़ी सत्ता विरोधी लहर है।
लोगों ने आतिशी को विदाई दे दी है। उनके नामांकन के समय कालकाजी से 50 लोग भी नहीं थे। हम राजनीति में लोगों की सेवा करने आए हैं। अरविंद केजरीवाल की तरह झूठ बोलकर सीएम बनने नहीं आए।
यहां मुद्दे सड़क संपर्क, पानी के मुद्दे, सीवरेज के हैं
नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद बिधूड़ी ने कहा कि यहां मुद्दे सड़क संपर्क, पानी के मुद्दे, सीवरेज के हैं। गोविंदपुरी और कालकाजी के लोग पिछले चार सालों से जिन ‘आप-दा’ से परेशान हैं। हम उन मुद्दों को उठाएंगे। हम चुनाव इसलिए लड़ रहे हैं ताकि लोग अपने अधिकारों का लाभ उठा सकें। दिल्ली को ‘आप-दा’ से मुक्त कर सकें।