नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर ने फिल्म एनिमल में धमाल मचा दिया था। वहीं, दर्शकों यह फिल्म बहुत अच्छी लगी। जिसके बाद से ही रणबीर कपूर की फिल्म के दूसरे पार्ट का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं, अब अभिनेता ने हाल ही में, अपने और अपनी पत्नी आलिया भट्ट के बारे में कुछ बातें साझा की है।
कुछ अलग किस्म की चीजें करती हैं आलिया
दरअसल, रणबीर कपूर हाल ही में, निखिल कामथ के पॉडकास्ट में आए थे, जिसमें उन्होंने शादी के बाद पति-पत्नी में आए बदलावों को लेकर बात की। रणबीर ने कहा कि आलिया भट्ट उन्हें सहज महसूस कराने के लिए कुछ अलग किस्म की चीजें करती हैं। उन्होंने कहा कि आलिया ने इसके लिए खुद में कई तरह के बदलाव किए हैं।
आलिया ने शादी के बाद किए कईं बदलाव
रणबीर ने बताया कि आलिया भट्ट ने शादी के बाद खुद में उनसे भी ज्यादा बदलाव किए हैं। वो तेज आवाज में बोला करती थीं और उन्होंने इसे बदलने की खातिर काफी कोशिश की। रणबीर ने इसके लिए आलिया की तारीफ करते हुए प्रशंसा के स्वर में कहा कि जब आप जिंदगी में 30 साल तक एक तय ढंग से बोलते हुए आते हैं तो इसके बाद उसमें बदलाव करना आसान बात नहीं होती।
पिता ऋषि कपूर के लिए कईं बातें
रणबीर कपूर ने अपने दिवंगत पिता और अभिनेता ऋषि कपूर को लेकर भी कुछ बातें बताई। रणबीर ने कहा कि उनके पिता जिस आवाज में बात करते थे, उससे उन्हें परेशानी होती थी। उन्होंने कहा कि जब वो बच्चे थे तो माता-पिता के बीच होने वाली बहसबाजी ने भी उन्हें काफी चोट पहुंचाई और उसमें भी खासकर उनके पिता की आवाज ने, जो काफी तेज आवाज में बात किया करते थे।