जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: दिल्ली में बीते 15 दिनों से बढ़ रहे कोविड के मामलों को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने 33 निजी अस्पतालों में आईसीयू और सामान्य कोविड बेड बढ़ाने के आदेश दिए हैं। सरकार ने 33 निजी अस्पतालों को आदेश दिया है कि वह अपने यहां 220 आईसीयू बेड और 838 सामान्य कोविड बेड भी बढ़ाएं।
In view of increasing covid cases in the national capital, random COVID19 testing of arriving passengers to start from today at the airport. Passengers who are found positive to be mandatorily quarantined: Delhi Airport
— ANI (@ANI) March 31, 2021
आज से शुरू हो रही एयरपोर्ट पर रैंडम टेस्टिंंग
दिल्ली में बाहर से आने वाले लोग किसी भी तरह से कोरोना के वाहक न बनें और वह शहर में कोरोना न फैलाएं इसके लिए आज से दिल्ली एयरपोर्ट पर रैंडम टेस्टिंग शुरू हो रही है। आज से दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों की रैंडम टेस्टिंग होगी और जो यात्री संक्रमित पाए जाएंगे उन्हें अनिवार्य रूप से क्वारंटीन में रहना होगा।
कोरोना मरीजों के लिए अधिक बेड आरक्षित किए जा रहे: अरविंद केजरीवाल
संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए मंगलवार को भी केजरीवाल सरकार ने अस्पताल में बेड की संख्या बढ़ाने की बात कही थी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि कुछ अस्पतालों में सामान्य और आईसीयू बेड आरक्षित किए जा रहे हैं। इससे बेड की उपलब्धता बेहतर होगी। मुख्यमंत्री ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है। हम कड़ी निगरानी रख रहे हैं और सभी आवश्यक कदम उठाएंगे।
14 निजी अस्पतालों में आईसीयू बेड भरे
कोरोना के गंभीर मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इससे दिल्ली के 14 निजी अस्पतालों में आईसीयू बेड भर चुके है। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को कहा था कि कुछ निजी अस्पतालों में आईसयू बेड भर चुके हैं, हालांकि सरकारी अस्पतालों में बेड की कोई कमी नहीं है। जैन के मुताबिक, आने वाले दिनों में अस्पतालों में रोगियों की संख्या और बढ़ सकती है।
मंगलवार को कोरोना के 992 मामले आए सामने, 4 की मौत
दिल्ली में मंगलवार को 992 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। करीब आठ दिन बाद एक हजार से कम मामले आए हैं। बीते 24 घण्टों में सिर्फ 36757 सैम्पल की जांच हुई, इससे संक्रमितों की संख्या भी घटी। कम जांच होने पर भी ज्यादा मरीज मिलने से संक्रमण दर बढ़कर 2.70 फीसदी हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, मंगलवार को 1591 मरीजों को छुट्टी दी गई। जबकि चार ने दम तोड़ दिया। अब दिल्ली में कोरोना के कुल मरीज 6,60,611 मरीज हो गए हैं। इनमें से 6,42,166 स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, कुल 11,016 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना से मृत्युदर 1.67 फीसदी हो गई है। सक्रिय मामले भी बढ़कर 7429 हो गए हैं।
मंगलवार को 36,757 जांच हुईं। इनमें 2.70 फीसदी मरीज संक्रमित पाए गए। आरटीपीसीआर तरीके से 28618 और रैपिड एंटीजन से 8,139 टेस्ट हुए। अब तक 1,45, 08592 टेस्ट हो चुके हैं। हॉटस्पॉट की संख्या बढ़कर 1903 हो गई है।