- मैच की पूर्व संध्या पर निकलेगी रैली
- दूसरे खेलो के टॉप खिलाड़ियों को किया जाएगा सम्मानित
- ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों और मां बाप सम्मानित होंगे
- क्रिकेट अकादमी के कोच भी होंगे सम्मानित
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: एक बार फिर मेरठ को रणजी ट्रॉफी का मैच मिला है। 17 जनवरी से 20 जनवरी तक यूपी और ओडिसा के खिलाफ तक भामाशाह पार्क में मैच खेला जाएगा। रणजी मैच के आयोजन सचिव प्रोफेसर योगेश कुमार ने बताया कि 2019 के बाद रणजी मैच आयोजित हो रहा है। इसमें करण शर्मा कप्तानी करेंगे। टीम इंडिया के गैंदबाज शिवम मावी भी आयेंगे। उन्होंने बताया कि 17 जनवरी को सुबह 9.30 मैच शुरू होगा।
इससे पहले मुख्य अतिथि उद्घाटन करेंगे। उन्होंने बताया कि इस बार कुछ नया किया जा रहा है। शहर में चलने वाली क्रिकेट एकेडमी के कोचों को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र में खेलने वाले प्रतिभाशाली खिलाड़ियों और उनके माता-पिता भी सम्मानित होंगे।
बीसीसीआई हमेशा से दूसरे खेलो को प्रमोट करती है और इस कारण एथलीट प्रियंका गोस्वामी और रूपल चौधरी आदि भी सम्मानित होंगे। ये भी बताया गया कि मैच से एक दिन पहले विक्टोरिया पार्क में रैली निकाली जाएगी जिसमें खेलो इंडिया को प्रचारित किया जाएगा।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले www.dainikjanwani.com पर हिंदी में जरूर पढ़ें। आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट दैनिक जनवाणी डॉट कॉम।