Friday, May 9, 2025
- Advertisement -

रैपिड का आज विस्तार, मेरठ के खाते में इंतजार

  • प्रधानमंत्री दुहाई से मोदीनगर के बीच कॉरिडोर का आज करेंगे वर्चुअल उद्घाटन

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: महानगर के लोगों को रैपिड के सफर के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दुहाई से मोदीनगर नॉर्थ तक के कॉरिडोर का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। वह रैपिड ट्रेन को वीडियो कांफें्रसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाएंगे। उद्घाटन संबंधी सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गई हैं। इस रूट पर किराया भी तय कर दिया गया है। पूर्व में एनसीआरटीसी इस बात के लिए जद्दोजहद कर रहा था कि इस बार मोदीनगर नॉर्थ की जगह मेरठ साउथ स्टेशन तक रैपिड का संचालन शुरू हो जाए,

22 2

लेकिन अन्तिम समय में एनसीआरटीसी ने मेरठ साउथ स्टेशन तक काम की प्रगति की समीक्षा करने के बाद इस निर्णय को टाल दिया। यह जो दूसरा सेक्शन अब संचालित होने जा रहा है उसमें मुरादनगर, मोदीनगर साउथ एवं मोदीनगर नॉर्थ स्टेशन शामिल हैं। दूसरा सेक्शन भी 17 किमी लम्बा है। जबकि पूर्व में संचालित प्राथमिक खंड की लम्बाई भी 17 किमी ही है। कुल मिलाकर अब रैपिड अपने 34 किमी के सेक्शन में दौड़ेगी।

परिवहन प्रणालियों के नेटवर्क विस्तार पर फोकस

पीएम गतिशक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान के अनुरूप आरआरटीएस स्टेशनों को हवाई अड्डों से लेकर रेलवे स्टेशनों, मेट्रो स्टेशनों, आईएसबीटी एवं सिटी बस स्टॉप के साथ एकीकृत किया जा रहा है। इसमें सार्वजनिक परिवहन प्रणालियों का एक नेटवर्क तैयार किया जा रहा है ताकि आवागमन में किसी भी यात्री को कोई असुविधा न हो। एनसीआरटीसी अधिकारियों के अनुसार नेटवर्क विस्तार का उद्देश्य आर्थिक गतिविधियों को विकेन्द्रीकृत करने के साथ साथ यातायात की भीड़ एवं वायु प्रदूषण को कम करना है।

23 2

अब तक आठ कुल आठ स्टेशन कवर

आज मोदीनगर नॉर्थ तक उद्घाटन के बाद रैपिड के कुल आठ स्टेशन कवर हो जाएंगे। इसमें प्राथमिक खंड के पहले स्टेशन साहिबाबाद के अलावा गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो शामिल हैं। जबकि दूसरे सेक्शन के तीन स्टेशन मुरादनगर, मोदीनगर साउथ और मोदीनगर नॉर्थ शामिल हैं।

24 2

रैपिड का किराया भी फाइनल

साहिबाबाद से लेकर मोदीनगर नॉर्थ स्टेशन तक रैपिड यात्रियों के लिए किराया भी तय कर दिया गया है। स्टैंडर्ड क्लास एवं प्रीमियम क्लास का किराया अलग अलग तय किया गया है। स्टैंर्ड क्लास का किराया 20 से 90 रुपये के बीच तय किया गया है। जबकि प्रीमियम क्लास का किराया 40 से 180 रुपये रखा गया है।

नमो भारत के संचालन को लेकर स्टेशनों को चमकाया

मोदीनगर : आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की प्रथम रैपिड रेल ‘नमो भारत’ के सेकंड फेज के वर्चुअल उद्घाटन को लेकर मोदीनगर दक्षिणी रैपिड रेल हाईस्पीड ट्रेन ‘नमो भारत’ के स्टेशन को सजाने के अलावा इमारत को कर्मचारी चमकाने में लगे रहे। जहां पूरे दिन ट्रेन संचालन का ट्रायल होता रहा। वहीं तकनीकी टीम ने भी लिफ्ट, नियंत्रण कक्ष, ग्राहक सेवा केंद्र और सेल्फ टिकट प्रणाली सिस्टम की जांच पड़ताल की।

टीम की ओर से स्टेशन पर बिजली आपूर्ति व्यवस्था, रक्षा, सुरक्षा, निगरानी के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरे, वह अन्य संवेदी तंत्र प्रणाली, वॉकी-टॉकी आदि को भी जांचा गया। बताया गया कि यहां ऊपर के स्थल पर ट्रेन के आने-जाने के लिए दोहरे प्लेटफॉर्म स्थापित हैं। जिन पर रेल के आवागमन के लिए जानकारी के लिए एलइडी व उद्घोष संयंत्र स्थापित हैं इसके अलावा प्लेटफार्म पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए स्वचालित सेपरेटर लगाए गए हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

spot_imgspot_img