Thursday, May 29, 2025
- Advertisement -

दुनिया की टॉप पांच ट्रेनों को टक्कर देगी रैपिड

  • रैपिड रेल की शुरुआत देश में आधुनिक रेल क्रांति की रखेगी बुनियाद

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: कहते हैं कि इस दुनिया में समय सबसे कीमती होता है और जिसने इसकी बचत कर ली वो कामयाब हो गया। भागदौड़ वाले दौर में इस समय कई आधुनिक उपकरण लोगों के समय की बचत भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में पीए नरेन्द्र मोदी का सपना जहां बुलेट ट्रेन को धरातल पर उतारना है वहीं शीघ्र ही पटरी पर दौड़ने जा रही रैपिड ट्रेन भी एक प्रकार से बुलेट ट्रेन की बुनियाद को और पुख्ता कर देगी। अगर हम बात करें रैपिड ट्रेन की तो कई चौंकाने वाली बातें आपके सामने आएगी।

फिलहाल हम बात करेंगे रैपिड की स्पीड की। स्पीड के मामले में अपनी ट्रेन दुनिया की टॉप पांच ट्रेनों को टक्कर देने जा रही है। दरअसल इस भागदौड़ वाले दौर में हर किसी को काम की जल्दी है और इसीलिए विभिन्न देशों में कम समय में लम्बी दूरी की ट्रेनें ट्रैक पर दौड़ रही हैं। इन्ही ट्रेनों को टक्कर देने के लिए अब भारत में भी पूरी तैयारी है। जहां एक ओर बुलेट ट्रेन की बात हो रही है वहीं रैपिड को तो अब धरातल पर उतारने का समय आ गया है।

04 24

इस समय दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ के बीच रैपिड ट्रेन अपनी फुल स्पीड (180 किमी प्रति घंटा) की रफ्तार से दौड़ने के लिए तैयार है। इस कड़ी में यदि कुछ और रैपिड ट्रेनों की बात करें तो दुनिया भर में कई ट्रेनें बहुत तेजी के साथ कई शहरों को आपस में जोड़ रही हैं। अ

पनी रैपिड इन्हीं तेज रफ्तार वाली ट्रेनों को टक्कर देने जा रही है। अपनी रैपिड सहित इन कुछ विदेशी ट्रेनो की सबसे खास बात तो यह है कि यह बाहर से देखने में जितनी खूबसुरत हैं अंदर से भी यह बेहद आधुनिक हैं। कहा जा सकता है कि यदि हवाई जहाज हवा में उड़ रहा है तो अपनी रैपिड सहित यह ट्रेनें सभी ट्रेनें जमीन और सुरंगों के भीतर दौÞड़कर ‘जमीनी हवाई जहाज’ का अहसास करा रही हैं।

दुनिया की तेज रफ्तार वाली ट्रेनें जिन्हें रैपिड भी देगी टक्कर

  1. टीएचएसआर 700 टी। यह ट्रेन ताइवान में ताइपे और काउसूंग शहर के बीच दौड़ती है। इसकी गति 299 किमी प्रतिघंटा है।
  2. ईटीआर 500 फ्रेसियारोसा। यह ट्रेन इटली में रोम और नीलांग शहर के बीच दौड़ती है। इसकी गति 300 किमी प्रतिघंटा है।
  3. एसएनसीएफ टीजीयू ड्यूप्लेक्स। यह ट्रेन फांस में दौड़ती है और उसके कई शहरों को आपस में जोड़ती है। ट्रेन की गति 317 किमी प्रतिघंटा है।
  4. यूरोड्यूप्लेक्स एल्सटोम। यह ट्रेन भी फ्रांस में दौड़ती है और उसके कई शहरों को आपस में जोड़ती है। इस ट्रेन की गति 318 किमी प्रतिघंटा है।
  5. शिंकासेन हयाबूसा। यह जापान की मिनी बुलेट टेÑन भी है। टोहोको और सिंकासन शहरों के बीच दौड़ती है। गति 300 से 400 किमी प्रतिघंटा है।

फैज-ए-आम प्रशासन ने रैपिड अधिकारियों से दर्ज कराई शिकायत

फैज-ए-आम इंटर कॉलेज प्रशासन ने रैपिड रेल अधिकारियों के समक्ष शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि कॉलेज परिसर में आई दरारों को भरने का जो कार्य किया जा रहा है वो उससे पूरी तरह असंतुष्ट हैं। प्रधानाचार्य एम. जुल्फिकार ने आरोप लगाते हुए बताया कि दिल्ली रोड पर सुरंग की खुदाई के समय कॉलेज की इमारत में दरारें पड़ गर्इं थीं। इन दरारों को बाद में हालांकि रैपिड प्रशासन ने अपने स्तर से दुरुस्त भी करवाया लेकिन कॉलेज प्रशासन इससे संतुष्ट नहीं था।

05 24

प्रधानाचार्य के अनुसार कॉलेज के मुख्य हॉल सहित कई कक्षाओं और गैलरी में बड़ी बड़ी दरारें आ गर्इं थीं जिसके बाद कॉलेज की पुरानी बिल्डिंग पर खतरा मंडराने लगा था। इसी के बाद कॉलेज प्रशासन हरकत में आया और उसने रैपिड प्रशासन के समक्ष शिकायत दर्ज कराई। इसके तुरन्त बाद रैपिड प्रशासन की ओर से इसे अपने स्तर से ठीक भी करवाया गया, लेकिन प्रधानाचार्य का आरोप है कि जो दरारें ठीक कराई गर्इं हैं वो उनसे सहमत नहीं है, क्योंकि यहां जो दरारें भरी गर्इं हैं उनसे कॉलेज की बिल्डिंग और ज्यादा खराब हो रही है। कॉलेज प्रशासन ने मांग की है कि रैपिड अधिकारियों को चाहिए कि वो मरम्मत के बाद पूरे कॉलेज परिसर पर पेन्ट करवाएं क्योंकि कॉलेज का अधिकतर भाग पूरी तरह से खराब हो गया है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

LIC का तगड़ा मुनाफा: चौथी तिमाही में ₹19,000 करोड़, शेयर बाजार में आई बहार!

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img