- आरके डिग्री कॉलेज में सात दिवसीय विशेष कैंप शुरू
जनवाणी संवाददाता |
शामली: राष्ट्रीय किसान पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वितीय इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ हो गया। शिविरार्थियों को राष्ट्रीय सेवा योजना के विषय में जानकारी दी।
प्रथम दिन शिविर का शुभारंभ प्राचार्य डा. अरविंद कुमार, प्रोफेसर आरपी सिंह एवं कार्यक्रम अधिकारी डा. सौरभ कुमार पांडे ने मां सरस्वती, स्वामी विवेकानंद एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलन के साथ किया। प्राचार्य ने कहा कि एनएसएस का उद्देश्य युवा छात्रों को सामुदायिक सेवा के माध्यम से अपने व्यक्तित्व को विकसित करने केलिए अनुभव प्रदान करना है।
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित एक सक्रिय कार्यक्रम है। इसकी गतिविधियों में भाग लेने वाले विद्यार्थी, समाज के लोगों के साथ मिलकर समाज के हित में कार्य करते हैं। कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सौरव कुमार पांडे ने चयनित स्वयंसेवकों का परिचय कराया।
कार्यक्रम के अगले चरण में स्वयं सेवकों ने सफाई अभियान चलाया। प्रोफेसर आरपी सिंह एवं डॉक्टर चंद्रबली पटेल ने राष्ट्र की उन्नति में एनएसएस का महत्व विषय पर एक स्पीच दी।
इस अवसर पर डॉक्टर गीता देवी, डॉक्टर विनीता कुमारी डॉक्टर, मांगेराम सैनी, देशपाल,आशु आदि मौजूद रहे।