जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज गुरूवार को आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने सूचना जारी की है। बताया जा रहा है कि, मौद्रिक नीति समिति ने नीतिगत रेपो दर को 6.5% पर अपरिवर्तित रखने का निर्णय लिया है। नतीजतन, स्थायी जमा सुविधा (एसडीएफ दर) 6.25% और सीमांत स्थायी सुविधा और बैंक दरें 6.75% पर बनी हुई हैं।
Consequently, the Standing Deposit Facility (SDF rate) remains at 6.25% and the marginal standing facility and the bank rates stand at 6.75%: RBI Governor Shaktikanta Das pic.twitter.com/3y89RxORqI
— ANI (@ANI) June 8, 2023