Tuesday, July 9, 2024
- Advertisement -
HomeSports NewsCricket Newsआज पढ़िए- किस्मत का 'कार'नामा, 22 में इन तीन हादसों ने उठाए...

आज पढ़िए- किस्मत का ‘कार’नामा, 22 में इन तीन हादसों ने उठाए गंभीर सवाल

- Advertisement -

मर्सिडीज कार की सेफ्टी रेटिंग 5 स्टार, 7 एयरबैग, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेक


जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: बात 4 सितंबर 2022 की है। रविवार को टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री का मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर एक्सीडेंट में निधन हो गया था। 54 साल के साइरस मिस्त्री 62 लाख रुपए से ज्यादा कीमत वाली मर्सिडीज GLC 200D SUV में सवार थे, जिसे सेफ्टी के मामले में अच्छा माना जाता है।

हादसे में मिस्त्री के अलावा उनके दोस्त जहांगीर पंडोले (49) की मौत हो गई थी, जबकि कार ड्राइव कर रही महिला डॉक्टर अनायता पंडोले और उनके पति दरीयस पंडोले गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

हादसे में साइरस मिस्त्री की मर्सिडीज बेंज GLC का अगला हिस्सा पूरी तरह तबाह हो गया।
हादसे में साइरस मिस्त्री की मर्सिडीज बेंज GLC का अगला हिस्सा पूरी तरह तबाह हो गया।

10 दिसंबर 2022, रविवार को हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज की सरकारी गाड़ी मर्सिडीज बेंज E 200 का अचानक शॉकर टूट गया था, जिससे गाड़ी अचानक नीचे बैठ गई। गनीमत रही कि ड्राइवर को आवाज सुनाई दी तो उसने स्पीड कम कर ली। हादसे में गृहमंत्री अनिल विज का बचाव हो गया।

विज गुरुग्राम से वापस अंबाला लौट रहे थे। इस मामले की जांच स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) को सौंपी गई है। SIT जल्द मर्सिडीज की जांच करके रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी।

54 11

27 दिसंबर 2022, मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी की मर्सिडीज कार का कर्नाटक में मैसूर के पास एक्सीडेंट हुआ था। प्रह्लाद अपनी पत्नी, बेटे, बहू और पोते के साथ बांदीपुर जा रहे थे। इसी दौरान उनकी मर्सिडीज एक रोड डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में प्रह्लाद मोदी के पोते का पैर फ्रैक्चर हो गया था।

वहीं, प्रह्लाद मोदी समेत परिवार के चार लोग घायल हो गए थे। हादसे में मर्सिडीज कार बुरी तरह से डैमेज हो गई। उसका अगला पहिया निकलकर अलग हो गया।

हादसे में मर्सिडीज पूरी तरह डैमेज हो गई। इसमें बैठे लोगों को अस्पताल ले जाया गया।
हादसे में मर्सिडीज पूरी तरह डैमेज हो गई। इसमें बैठे लोगों को अस्पताल ले जाया गया।

आज 30 दिसंबर को 25 साल के क्रिकेटर ऋषभ पंत का शुक्रवार की सुबह 5.30 बजे दिल्ली-देहरादून हाइवे पर रुड़की के पास एक्सीडेंट हो गया है। वह कार से अपने घर उत्तराखंड जा रहे थे।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पंत जिस कार में सवार थे, वह करीब एक करोड़ रुपए एक्स शोरूम कीमत वाली मर्सिडीज GLE 43 है। यह कार सेफ्टी के मामले में सेफ मानी जाती है। इसकी सेफ्टी रेटिंग भी 5 स्टार है।

बताया जा रहा है कि पंत को कार ड्राइव करते समय झपकी आ गई थी। इसके बाद उनकी मर्सिडीज अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई।

हादसा जहां हुआ, वह जगह ऋषभ के घर से 10 किलोमीटर दूर है। उस वक्त कार की रफ्तार 150 किमी/घंटे थी। कार 200 मीटर तक घिसटते चली गई। एक्सीडेंट के बाद पंत जलती हुई कार की खिड़की तोड़कर बाहर निकले थे।

हादसे के बाद कार पूरी तरह से जल गई। ऋषभ पंत को सिर, दाहिनी कलाई और टखने में चोट लगी है।
हादसे के बाद कार पूरी तरह से जल गई। ऋषभ पंत को सिर, दाहिनी कलाई और टखने में चोट लगी है।

2019 में लॉन्च हुई मर्सिडीज GLE 43 को यूरो NCAP ने हाईएस्ट 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है। यूरो NCAP के अनुसार कार को एडल्ट व्यक्ति के लिए 91% और बच्चों के लिए 90% सेफ्टी रेटिंग मिली है।

इस कार में सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग, सीट बेल्ट वॉर्निंग, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेक, अडैप्टिव ब्रेक लाइट्स, टायर-प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और मर्सिडीज का प्री-सेफ ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन सिस्टम दिया गया है।

इसके अलावा ओवर स्पीड वॉर्निंग, लेन डिपार्चर वार्निंग, इमरजेंसी ब्रेक लाइट फ्लेशिंग, हाई बीम असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, लेन डिपार्चर प्रिवेन्शन, रियर क्रॉस-ट्राफिक असिस्ट, मिडल रियर थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट, मिडल रियर हैड रेस्ट, चाइल्ड सीट एंकर पॉइंट, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल सिस्टम, इंजन इम्मोबिलाइजर, क्रैश सेंसर, EBD, हिल डिसेंट कंट्रोल, 360 व्यू कैमरा जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

56 12

अगर आप लंबी दूरी पर गाड़ी चला रहे हैं, तो रोड पर अपने कॉन्सेंट्रेशन लेवल को हाई बनाए रखने के लिए हर 60-90 मिनट में ब्रेक लेने की सलाह दी जाती है। ब्रेन लंबे समय तक बिना ब्रेक के ध्यान केंद्रित नहीं कर सकता है।

अगर आप आधी रात के बाद और सुबह के बीच के समय में ड्राइव कर रहे हैं, तो नींद आ सकती है। बॉडी क्लॉक आपके दिमाग को नींद का संकेत देता है और इस वजह से ड्राइविंग के दौरान आंख लगने से एक्सीडेंट होने की आशंका रहती है।

कैफीन वाली ड्रिंक्स आपको तुरंत जगा देगी, लेकिन कुछ समय बाद इसका असर खत्म होने पर आप पहले से भी ज्यादा थकान महसूस करने लगते हैं। कैफीन शरीर को डिहाइड्रेट करता है। इससे बचने के लिए गाड़ी को पार्क करें और छोटी नींद लें।

यदि आपको लगता है कि आप बोरिंग रोड पर हैं, तो कुछ देर के लिए रुकें, थोड़ा टहले, अपने सोशल मीडिया को चेक करें या कोई गेम खेलें। ऐसा कुछ भी करें जो आपके दिमाग को एंगेज रखे और आपके कॉन्सेंट्रेशन लेवल को हाई बनाए।

कार खरीदते वक्त क्रैश टेस्ट रेटिंग के साथ दूसरे सेफ्टी फीचर्स भी जरूर देखें। इनमें एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, रियर कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑटो डोर लॉक/अनलॉक, वियरेबल लॉक/अनलॉक, डेटाइम रनिंग लाइट्स, रियर डिफॉगर और वाइपर, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, डे/नाइट मिरर और फॉग लैम्प शामिल हैं।

What’s your Reaction?
+1
2
+1
5
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments