जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: आज मेरठ कैंट विधानसभा 47 क्षेत्र में गंगोत्री कॉलोनी में गठबंधन प्रत्याशी मनीषा अहलावत के समर्थन में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता डॉ हरेंद्र अहलावत व संचालन दीपक सिंह ने किया। जनसभा अपने विचार रखते हुए कहा कि भर्तियां निकलती नहीं और जब निकलती हैं तो पेपर लीक करवा दिए जाते हैं। जब छात्र पेपर लीक होने का विरोध करते हैं तो उन पर लाठीचार्ज की जाती है।
यह सरकार अपने मन की बात करती है जनता के मन की बात नहीं। जब जनता अपने मन की बात कहना चाहती है तो उन पर लाठियां बरसायीं जाती है उन पर अत्याचार किए जाते हैं। इन जनविरोधी ताकतों से लड़ने के लिए ही यह गठबंधन तैयार हुआ है और इस चुनाव में मैं पहले आपकी प्रतिनिधि हूं, बाद में किसी पार्टी या मुख्यमंत्री की, अब समय आ गया है कर्म की राजनीति का।
इस अवसर पर उमेश चौधरी, निर्मला चौधरी, अमित जावला, रजनी शर्मा, संगीता चौधरी, इंद्रेश मलिक, सरिता, सरस्वती, मुनेश, निर्मला, बबली, हिमानी, अंजू चौधरी, तेजपाल सिंह, अमित चावला, यादवजी, करणपाल, चौधरी इंद्रपाल, अशोक कुमार, अशोक पवार, मलिक साहब, जीत सिंह, चौधरी योगेंद्र धामा, कबूतरा, श्रीमती सुदेश, नरेश अहलावत, अक्षय आदि स्थानीय लोगों स्थित रहे।