नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइड पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने परिवहन विभाग के अन्तर्गत परिवहन उप निरीक्षक (तकनीकी) के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया है।
सीजीपीएससी द्वारा छत्तीसगढ़ परिवहन उप निरीक्षक भर्ती 2023 के तहत कुल 15 रिक्तियां अधिसूचित की गयी हैं।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस सीजीपीएससी ट्रांसपोर्ट सब इंस्पेक्टर भर्ती 2023 के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.psc.cg.gov.in के माध्यम से 12 सितम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
छत्तीसगढ़ ट्रांसपोर्ट सब इंस्पेक्टर भर्ती 2023 के लिए पात्रता मापदंड
शैक्षणिक अर्हता: अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से स्नातक तथा ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए।
आयु सीमा (01 जनवरी 2023 को): उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक न हो।
चयन प्रक्रिया: इस सीजीपीएससी ट्रांसपोर्ट सब इंस्पेक्टर भर्ती 2023 में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा तथा साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा।
आवेदन शुल्क: छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासी उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा और छत्तीसगढ़ राज्य के बाहर के निवासी आवेदकों को निर्धारित आवेदन शुल्क (400 /-) का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर जाकर भर्ती आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें।
डाउनलोड करें और प्रिंटआउट ले लें।