Saturday, June 29, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutफिर पंजीकरण तिथि बढ़ी, प्रवेश प्रक्रिया के लिए करना होगा इंतजार

फिर पंजीकरण तिथि बढ़ी, प्रवेश प्रक्रिया के लिए करना होगा इंतजार

- Advertisement -
  • अब अक्टूबर माह में ही शुरु होगी सीसीएसयू प्रवेश प्रक्रिया
  • पंजीकरण न बढ़ने की वजह से विवि ने एक बार फिर विस्तारित की तिथि

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: चौधरी चरण सिंह विवि व उससे संबंधित मेरठ व सहारनपुर मंडल के कॉलेजों में जुलाई माह से स्नातक व परस्नातक प्रथम वर्ष के लिए पंजीकरण प्रक्रिया चल रही हैं। सीसीएयू की ओर से कई बार पंजीकरण की तिथि भी आगे बढ़ा दी गई है, क्योंकि कोविड-19 के चलते इस वर्ष बीए, बीकॉम और बीएएसी को छोड़कर अन्य कोर्सो में पंजीकरण का हाल खराब है।

ऐसे में विवि ने एक बार फिर से पंजीकरण की तिथि को आगे बढ़ा दिया है। जबकि उम्मीद की जा रही थी कि 21 सितंबर को पंजीकरण के लिए पोर्टन बंद कर दिया जाएगा और विवि 25 को पहली मेरिट जारी कर देगा। मगर विवि ने यह तिथि फिर आगे बढ़ा दी है अब पंजीकरण 30 सितंबर तक होंगे।

अब अक्टूबर में शुरु होगी प्रवेश प्रक्रिया

कोविड के चलते सीसीएसयू का शैक्षिक कैलेंडर पटरी से उतर गया है। विवि रिजल्ट में देरी का असर प्रवेश प्रक्रिया पर भी पड़ रहा है। कोरोना के चलते इस वर्ष विवि प्रवेश प्रक्रिया में छात्र-छात्राओं ने कम रुचि दिखाई है। एडेड कॉलेजों की स्थिति तो फिर भी सहीे है, लेकिन सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में पंजीकरण की स्थिति अभी नही बड़ सकी है।

सीसीएसयू के रिजल्ट में देरी का असर विवि प्रवेश प्रक्रिया पर भी पड़ रहा है। वहीं कुछ कॉलेजों ने स्नातक व परस्नातक प्रथम वर्ष को छोड़कर अन्य कक्षाओं में प्रवेश प्रक्रिया शुुरु कर दी है। वहीं 23 सितंबर को विवि कॉलेजों के साथ बैठक करने जा रहा हैं,ताकि प्रवेश प्रक्रिया पर चर्चा हो सकें।

एडेड कॉलेजों में सीटों और पंजीकरण का हाल

मेरठ कॉलेज

कोर्स सीट पंजीयन

  • बीए 880 7309
  • बीकॉम 480 2576
  • बीएससी बॉयो 480 1261
  • बीएससी गणित 480 2107
  • बीएससी सांख्यिकी 79 151

डीएन कॉलेज

  • बीकॉम 400 2227
  • बीएससी बॉयो 240 869
  • बीएससी गणित 240 1535
  • बीएससी साख्यिकी 80 158

एनएएस कॉलेज

  • बीए 560 6408
  • बीकॉम 240 2192
  • बीएएसी बॉयो 80 1027
  • बीएससी गणित 160 1745
  • बीएएसी सांख्यिकी 40 133

इस्माईल कॉलेज

  • बीए 640 1700
  • बीकॉम 80 339
  • बीएएसी गणित 160 20

आरजी कॉलेज

  • बीए 960 3402
  • बीकॉम 240 960
  • बीएससी बॉयो 240 724

कनोहर लाल कॉलेज

  • बीए 445 1212
  • बीकॉम 160 283

शहीद मंगलपांडे कॉलेज

  • बीए 220 725
  • बीकॉम 80 177
  • बीएससी बॉयो 80 125
  • बीएससी गणित 80 161
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments