Thursday, May 22, 2025
- Advertisement -

आज से केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 1 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें अप्लाई

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आज सोमवार से केंद्रीय विद्यालय के प्रवेश हेतु केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा कक्षा 1 में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। केंद्रीय विद्यालय में आवेदन हेतु इच्छुक अभिभावक अपने बच्चों को एडमिशन के लिए आवेदन फॉर्म केंद्रीय विद्यालय संगठन की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते है। केंद्रीय विद्यालय ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 2023 को भरने से सम्बंधित सभी जानकारी वेबसाइट या ऐप पर जाकर देख सकते है।

केन्द्रीय विद्यालय संगठन जारी की कक्षा 1 में एडमिशन के शेड्यूल में फॉर्म भरने की तिथि 27 मार्च तथा रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया 17 अप्रैल को समाप्‍त हो जाएगी। वहीँ, पैरेन्‍ट्स को केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर अपने बच्चों का एडमिशन फॉर्म जमा करना होगा। अभिभावक अंतिम तिथि से पहले अपना आवेदन जरूर पूरा कर लें।

महत्वपूर्ण तिथि 

  • एडमिशन रजिस्‍ट्रेशन तिथि- 27 मार्च

  • रजिस्‍ट्रेशन की अंतिम तिथि- 17 अप्रैल

  • पहली प्रोविजनल लिस्‍ट और वेटिंग लिस्‍ट– 20 अप्रैल

  • एडमिशन तिथि– 21 अप्रैल

  • दूसरी एडमिशन रजिस्‍ट्रेशन तिथि- 28 अप्रैल

  • तीसरी एडमिशन रजिस्‍ट्रेशन तिथि- 04 मई

केवीएस एडमिशन 2023 हेतु दस्तावेज

  • आवेदक छात्र का जन्म प्रमाण पत्र

  • आयु प्रमाण पत्र

  • आधार कार्ड

  • निवास प्रमाण पत्र

  • जाति प्रमाण पत्र

  • पूर्व सैनिक से जुड़े परिवार के लिए रिटायरमेंट का सर्टिफिकेट

  • विकलांग छात्र/छात्रा का विकलांगता का सर्टिफिकेट

  • ट्रांसफर सर्टिफिकेट

  • बच्चे की पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

ऐसे करें अप्लाई 

  • सबसे पहले आवेदक को केंद्रीय विद्यालय संगठन की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाए

  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाकर KVS ऑनलाइन आवेदन पोर्टल के लिंक पर क्लिक करें।

  • कक्षा 1 के पंजीकरण के लिए पंजीकरण करने के लिए क्लिक करें

  • पेज पर दिशा-निर्देश के अनुसार हिंदी या अंग्रजी में से किसी भी भाषा का चयन कर फॉर्म भरने से पहले अवश्य पढ़ लें।

  • दिशा-निर्देश पढ़ने के बाद आपको डिक्लरेशन बॉक्स में टिक करके नीचे प्रोसीड वाले ऑप्शन पर क्लिक करना

  • अब नए रजिस्ट्रेशन के लिए फॉर्म खुलकर आ जाएगा, जिसमे आपको पूछी गयी सभी जानकारी जैसे बच्चे का नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर ईमेल आईडी और कैप्चा कोड को सही-सही दर्ज करके आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर लेना होगा।

  • जिसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP (वन टाइम पासवर्ड ) भेजा जाएगा, आपको दिए गए स्थान पर OTP, कैप्चा कोड को सही से भर देना है और वेरीफाई पर क्लिक कर देना है।

  • दूसरे भाग में अभिभावक की जानकारी

  • तीसरे भाग में स्कूल की चॉइस

  • चौथे भाग में आवश्यक दस्तावेज को अपलोड

  • पाँचवे भाग में डिक्लरेशन एंड सबमिट करना होगा।

  • अब आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, जिसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त हो जाएगा, जिसे आप एडमिशन के लिए आवेदन हेतु सुरक्षित रख सकते हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Athiya Shetty: बॉलीवुड से ब्रेक ले चुकी हैं अथिया शेट्टी, पिता सुनील शेट्टी का बयान आया सामने

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Apara Ekadashi 2025: अपरा एकादशी व्रत कल, जानिए महत्व और पूजन विधि

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img