Saturday, May 3, 2025
- Advertisement -

गरीब हटाए, गरीबी नहीं: ब्रजेश पाठक

  • गरीब कल्याण सम्मेलन में सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को संबोधित करने पहुंचे डिप्टी सीएम

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: सोमवार को गरीब कल्याण सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मौजूदा केन्द्र व राज्य सरकारों की उपलब्धियां गिनाई। इस दौरान उन्होंने गरीबों से लेकर नई योजनाओं व किसानों के लिए किए गये कार्यों को गिनाया। सम्मेलन में भारी संख्या में सरकारी योजनाओं के लाभार्थी मौजूद रहे।

कार्यक्रम स्थल पर डिप्टी सीएम डेढ़ घंटे की देरी से पहुंचे, लेकिन उनके संबोधन को सुनने के लिए आॅडिटोरियम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। विपक्षी दलों खासकर सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी तो उस सरकार में एक परिवार के सभी सदस्य सरकार का हिस्सा थे। कोई सीएम, कोई डिप्टी सीएम, कोई मंत्री, कोेई राज्यसभा सांसद।

24 10

सपा सरकार के बनने के बाद सभी पार्टी कार्यकर्ता अपने कोे इस परिवार का नजदीकी बताते थे और रोब गालिब किया जाता था। यही हाल केन्द्र में रहते हुए कांग्रेस पार्टी की सरकार के दौरान होता था, लेकिन अब ऐसा नही है, भाजपा की सरकार आम लोगों की सरकार है, यह हर वर्ग, जाति व समूह के लोगो के लिए काम कर रही है। जबकि पिछली सरकारों ने गरीब हटाए, गरीबी नहीं। कोरोना काल में यूपी सरकार ने प्रदेश की गरीब जनता को बिना किसी भेदभाव के मुफ्त राशन वितरित किया जो अभी भी जारी है।

जनता के बीच जाकर की जाएं सेवा

मेरठ में दो दिन में दो डिप्टी सीएम जनता के बीच पहुंचे, जिससे यह सवाल उठ रहा था कि आखिर ऐसी क्या वजह है कि सरकारी नुमाइंदे यहां की जनता को संबोधित करने पहुंचे हैं। इस पर ब्रजेश पाठक ने कहा कि भाजपा आम लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को जानना चाहती है। साथ ही इससे यह भी पता चलता है कि जनता की समस्याएं क्या है उसी को लेकर रणनीति बनार्ई जाती है। यह मोदी-योगी का सूत्र है कि जनता के बीच जाकर सेवा की जाए।

गरीब परिवारों के खाते में पैसे पहुंचाए

योगी सरकार ने केन्द्र सरकार के साथ मिलकर कोरोना काल में गरीब परिवारों की महिलाओं के खाते में जनधन योजना के तहत पैसे पहुंचाए। उस समय हर किसी को नगद पैसे की भी जरूरत थी, जिसको ध्यान में रखकर यह कार्य किया गया। इसमें भी किसी भी तरह का भेदभाव नहीं किया गया। गरीब परिवारों की मुश्किलों को समझा गया और बिना किसी लालच के इन परिवारों की मदद की गई।

गरीबों को पक्के मकान दिये

डिप्टी सीएम ने कहा जिन परिवारों के सिर पर अपनी पक्की छत नहीं है, उनको सौहार्द योजना का लाभ देते हुए पक्की छत मुहैया कराई जा रही है। इसके साथ ही इन मकानों में मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया जा रहा है। उज्जवला योजना से जो महिलाएं चूल्हें पर रोटियां बनाती थी उन्हें गैस सिलेंड दिए गये। साथ ही गरीब परिवारों के लिए आयुष्मान योजना चलाई गई

जिससे लोग बीमार होने पर बड़े अस्पतालों में पांच लाख रूपये तक का मुफ्त इलाज पा सके। इस दौरान सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, जलशक्ति मंत्री दिनेश खटीक, राज्यसभा सांसद कांता कर्दम, एमएलसी सरोजनी अग्रवाल, कैंट विधायक अमित अग्रवाल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

कांग्रेस पर साधा निशाना

कांग्रेस ने नेशनल हेराल्ड के मुद्दे को राजनीतिक रूप देने का प्रयास किया है। सोनिया और राहुल गांधी इसका लाभ उठाना चाहते है। यह एक राजनीतिक स्टंट है इसके अलावा कुछ नहीं। यह बाते उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सर्किट हाउस मे आयोजित पत्रकारवार्ता में कही। उन्होंने सर्किट हाउस में पत्रकारो को संबोधित करते हुए कहा कि नेशनल हेराल्ड का मामला एक बड़ा घोटाला है। जिसमें सोनिया और राहुल गांधी दोषी हैं और फि लहाल जमानत पर बाहर है और वह इसका राजनीतिक लाभ उठाना चाह रहे हैं।

कैंट विधायक के आॅफिस का उद्घाटन

सोमवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मेरठ कैंट विधायक अमित अग्रवाल के आवास पर पहुंचे। यहां पर उनके कार्यालय का उद्घाटन किया।

25 8

इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, राज्यमंत्री दिनेश खटीक, जिलाध्यक्ष विमल शर्मा, महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल, कमल दत्त शर्मा, वरुण अग्रवाल, रविंद्र तेवतिया, अजय चंद्रा, पार्षद सौरभ, उज्ज्वल शर्मा, शिवा सिंघल, राहुल, ईशान अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

पगड़ी का अपमान बना किसान अस्मिता का सवाल

राकेश टिकैत के साथ अभद्रता पर फूटा आक्रोश ...

HouseFull 5: ‘हाउसफुल 5’ का पहला गाना ‘लाल परी’ रिलीज, हनी सिंह के बोल ने जीता फैंस का दिल

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img