जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में उद्यमी फाउंडेशन द्वारा किसानों की आय को दोगुना करने की पहल में एक और कदम बढ़ाया गया। PUM Netherlands से आए बर्ट बोरमा ने फार्मर प्रोड्यूसर आर्गेनाइजेशन से मीटिंग की। उन्होंने मार्केटिंग, बिजनेस स्केलिंग, एक्सपोर्ट और नीदरलैंड के मार्केट में भारत के उत्पाद की डिमांड के बारे में जानकारी दी।
इस कार्यक्रम में किसानों को अपने प्रोड्यूस में वैल्यू कैसे बढ़ानी चाहिए, पैकिंग और एक्सपोर्ट के बारे में अवगत कराया। इस दौरान मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के चेयरमैन विष्णु सरन, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, डायरेक्टर जनरल, आलोक कुमार, डायरेक्टर सोमेंद्र शुक्ला, प्रिंसिपल डॉ हिमांशु शर्मा, मेरठ उद्यमी फाउंडेशन की सीईओ डॉ माधुरी गुप्ता, डॉ सपना देशवाल, पुनीत कुमार और बागपत जिले के FPO धर्मेन्द्र प्रधान, धर्मेन्द्र सिंह, कुलवीर, देवेन्द्र राणा, बारुल मौजूद रहे।