Sunday, July 13, 2025
- Advertisement -

समाज में आत्मनिर्भर सम्मान का पात्र: डीएम जसजीत कौर

  • राजकीय महिला पीजी कालेज में साइबर सुरक्षा कार्यशाला

जनवाणी ब्यूरो |

कांधला: जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कहा कि छात्राओं के लिए शिक्षा, सुरक्षा, सम्मान एवं स्वालंबन अत्यंत आवश्यक है। बालिकाएं अपने अभी के जीवन में यदि स्वस्थ मन एवं शरीर के साथ अच्छी शिक्षा ग्रहण करेंगी तो कल वह आत्म सम्मान के साथ आत्मनिर्भरर बनेंगी।

उप्र सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत बुधवार को नगर स्थित राजकीय महिला स्रातकोत्तर महाविद्यालय में महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में साइबर सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी जसजीत कौर एवं विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक सरदार सिंह तथा प्राचार्या प्रोफेसर प्रमोद कुमारी ने संयुक्त रूप से देवी सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया।

फिर, छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। प्राचार्या प्रमोद कुमारी ने जिलाधिकारी का पौधा देकर स्वागत किया। साथ ही, विशिष्ट अतिथि एवं अन्य अतिथियों का स्वागत पुष्प कली से स्वागत किया। साइबर सुरक्षा कार्यशाला में मुख्य वक्ता जिला नोडल अधिकारी एनएसएस डा. अजय बाबू शर्मा ने अपने व्याख्यान में छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम शिक्षा एवं जागरूकता के साथ सशक्त होकर हर तरीके के अपराध से अपने आप को बचा सकते हैं।

साथ ही, दूसरों को उस विषय में जागरूक कर सकते हैं। एसओ कांधला कर्मवीर सिंह ने भी साइबर क्राइम से बचाव की जानकारी छात्राओं दी।

मुख्य अतिथि जिलाधिकारी जसजीत कौर ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि छात्राओं के लिए शिक्षा, सुरक्षा, सम्मान एवं स्वालंबन अत्यंत आवश्यक है। बालिकाएं अपने अभी के जीवन में यदि स्वस्थ मन एवं शरीर के साथ अच्छी शिक्षा ग्रहण करेंगी तो कल वह आत्म सम्मान के साथ आत्मनिर्भर बनेंगी और समाज में जो आत्मनिर्भर है वह हमेशा ही सम्मान का पात्र है।

साथ ही, उप्र सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए चलाई जा रही विविध योजनाओं की जानकारी दी। प्राचार्य ने जिलाधिकारी को प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। प्राचार्या प्रो़ प्रमोद कुमारी ने मिशन शक्ति की थीम- नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वालंबन का प्रस्तुतीकरण किया। मंच संचालन डा. विनोद कुमार ने किया।

कार्यक्रम में डा. अंशु सिंह, डा. दीप्ति चौधरी, डा. बृजभूषण, डा. विशाल कुमार, डा. विजेंद्र सिंह, डा. बृजेश राठी, डा. सुनील कुमार, सीमा सिंह, डा. विनोद कुमार, डा. प्रदीप कुमार, डा. पंकज चौधरी आदि उपस्थित रहीं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Automobiles: Bajaj ने बंद की Pulsar N150 बाइक, Launch के एक साल के अंदर ही लिया बड़ा फैसला

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img