जनता ने मौका दिया तो मेरठ में दिल्ली के विकास मॉडल को करेंगे लागू
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: गुरुवार को मेरठ नगर निगम में महापौर पद के लिए आम आदमी पार्टी प्रत्याशी ऋचा चौधरी 70 गाड़ियों के काफिले के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए पहुंचीं। उन्होंने चौधरी चरण सिंह पार्क कमिश्नरी चौराहा पहुंचकर जनता से समर्थन की अपील करते हुए मेयर बनने पर दिल्ली के विकास मॉडल को मेरठ नगर निगम में लागू करने का वादा किया।
गुरुवार का दिन आम आदमी पार्टी के नाम रहा महापौर प्रत्याशी ऋचा चौधरी के अलावा पार्टी के 13 पार्षद प्रत्याशियों में भी नामांकन किया। नामांकन से पूर्व ऋचा चौधरी और पार्षद प्रत्याशी अलग-अलग काफिलों के साथ चौधरी चरण सिंह पार्क में एकत्र हुए।
आम आदमी की महापौर प्रत्याशी ऋचा चौधरी अपने पल्लवपुरम स्थित आवास से 70 गाड़ियों के काफिले के साथ कमिश्नरी चौराहा पहुंचीं। इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए ऋचा चौधरी ने आशा जताई कि मेरठ की जनता दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा कराए गए शिक्षा चिकित्सा और विकास के क्षेत्र के कार्यों को नजर में रखते हुए अपना प्रतिनिधि चुनेगी।
उन्होंने कहा कि मेरठ के प्रमुख मुद्दों में सफाई, निर्माण, प्रकाश, पेयजल आदि प्रमुख हैं। इन्हीं मुद्दों को लेकर जनता के बीच जा रही हैं। उन्होंने आशा प्रकट की, कि शिक्षा चिकित्सा के दिल्ली मॉडल को मेरठ के लोग स्वीकार करेंगे।