ऋषभ शेट्टी को ‘ब्लॉक बस्टर फिल्म ‘कांतारा’ के लिए जाना जाता है जिसमें उन्होंने न केवल शानदार अभिनय किया बल्कि उसे निर्देशित भी किया। फिल्म में उनका काम इतना शानदार था कि हर किसी ने उनकी मुक्त कंठ से सराहना की। ऋषभ शेट्टी की यह फिल्म न सिर्फ 2022 की सुपर हिट फिल्मों में से एक रही, बल्कि सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में दूसरी सबसे बड़ी कन्नड़ फिल्म बनी।
‘कांतारा’ को मूल रूप से कन्नड़ में बनाया गया था और बाद में उसे चार अन्य भारतीय भाषाओं में डब कर रिलीज किया गया और यह बॉक्स आॅफिस पर बहुत बड़ा धमाका साबित हुई। महज 15 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 300 करोड़ से अधिक कमाई करते हुए हर किसी को हैरान कर दिया। सिनेमाघरों में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद, ‘कांतारा’ को 9 दिसंबर को हिंदी बेल्ट में ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया। इसे देखने के बाद बॉलीवुड की तमाम हस्तियों के बड़े ही पॉजिटिव रिव्यूज सामने आ रहे हैं।
लगता है कि ‘कांतारा’ के जरिये ऋषभ शेट्टी ने अपनी एक्टिंग और डायरेक्शन से सभी का दिल जीत लिया है। जाह्नवी कपूर ने सोशल मीडिया पर ‘कांतारा’ की जमकर तारीफ की है। केवल इतना ही नहीं उन्होंने ऋषभ शेट््टी के अभिनय की प्रशंसा करते हुए, उनके साथ काम करने की इच्छा जाहिर की। जाह्नवी कपूर के साथ ही साथ ऋतिक रोशन, कंगना और कमल हसन जैसी हस्तियों ने ‘कांतारा’ को मास्टर पीस कहा।
अनिल कपूर और आयुष्मान खुराना ने ऋषभ शेट्टी के साथ काम करने की ख्वाहिश जताई। अनिल कपूर ने तो बड़े ही रोचक ढंग से लगभग याचना करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि ‘हमारे साथ काम करो न यार….’ ऋषभ शेट्टी एक मिडिल क्लास फैमिली से हैं। उनका जन्म कनार्टक के उडुपी जिले के कुंदापुर तालुक के गांव करोड़ी में हुआ था। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा कुंदापुर से की और बाद में बी कॉम के लिए कॉलेज में दाखिला लिया।
उन्होंने कुंदापुर में यक्षगान नाटक कंपनी से अपनी थियेटर यात्रा शुरू की और अपनी पढ़ाई पूरी करने के पश्चात काम करते हुए बैंगलोर के सरकारी फिल्म और टीवी संस्थान से डायरेक्शन में डिप्लोमा किया। ऋषभ शेट्टी को बचपन से फिल्म मैगजीन पढ़ने का बेहद शौक था। उन्होंने किसी मैगजीन में साउथ के एक सुपर स्टार का इंटरव्यू पढ़ा था जिसमें उन्होंने बताया था कि जब कोई भी उन्हें एक्टिंग में अवसर नहीं दे रहा था, तब वह असिस्टेंट डायरेक्टर बन गए। ऋषभ शेट्टी ने उसी राह को चुनते हुए 2004 में ‘साइनाइड’ के साथ बतौर सहायक निर्देशक कैरियर की शुरुआत की। छोटे छोटे किरदार निभाते हुए वह हीरो बन गए।
उन्होंने 2019 की कन्नड़ फिल्म ‘बेल बॉटम’ में मुख्य भूमिका निभाई। इस फिल्म को करते हुए उन्हें लगा कि एक्टिंग और डायरेक्शन दोनों काम एक साथ किए जा सकते हैं। 2021 में ऋषभ शेट्टी ने ‘गरूड़ गमना वृषभ वाहनाअ में र्गैंगस्टर हरी का किरदार निभाया। यह व्यावसायिक रूप से जबर्दस्त सफल रही।
‘मिशन इंपॉसिबल (2022) में एक कैमियो के बाद ‘हरिकथे अल्ला गिरिकथे’ (2022) में उन्होंने दोहरी भूमिका निभाई। ‘कांतारा’ (2022) में भी उनकी दोहरी भूमिका थी। इस वक्त ऋषभ शेट्टी ‘बेल बॉटम 2’ ‘डिटेक्टिव दिवाकर’ की शूटिंग के साथ ही साथ ‘कांतारा 2’ की स्टोरी पर काम कर रहे हैं। वह जल्द से जल्द ‘कांतारा 2 ’ आॅडियंस के सामने लेकर आना चाहते हैं।