Tuesday, May 27, 2025
- Advertisement -

रालोद ने नगर पंचायत गढ़ीपुख़्ता की सीट भी कब्जाई, प्रमोद 2374 मतों से जीते

जनवाणी संवाददाता |

शामली: नगर निकाय चुनाव में नगर पंचायत गढ़ीपुख़्ता के परिणाम भी घोषित कर दिए गए हैं। यहां पर राष्ट्रीय लोकदल के प्रमोद चौधरी ने भाजपा के प्रदीप नरेश कुमार सैनी को 2374 मतों से पराजित कर दिया। रालोद के प्रमोद चौधरी को 4334 तथा भाजपा के नरेश सैनी को 1960 मत प्राप्त हुए।

बता दें कि नगर पंचायत गढ़ीपुख़्ता की चेयरमैन पद की सीट पर पूर्व सांसद और राष्ट्रीय लोकदल के वरिष्ठ नेता अमीर आलम खान की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई थी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

spot_imgspot_img