Wednesday, October 1, 2025
- Advertisement -

रालोद सुप्रीमो चौधरी अजित सिंह बोले, किसानों की लड़ाई एकजुटता से लड़ेंगे

  • भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत व राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत से की फोन पर बातचीत

रामबोल तोमर |

मेरठ: गॉजीपुर बॉर्डर पर कृषि कानून के विरोध में चल रहे किसानों के आंदोलन को बल पूर्वक उठाने को लेकर बवाल मच गया है। 63 दिन से चल रहे किसानों के इस आंदोलन को लेकर रालोद सुप्रीमो चौधरी अजित सिंह ने गुरुवार की देर रात भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत व भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत से फोन पर बात की तथा कहा कि किसान के लिए जीवन मरन का प्रश्न है।

उनकी इस लड़ाई एकजुट होकर लड़ी जाएगी। इस आंदोलन के साथ खड़ा हूं तथा किसानों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पर गॉजीपुर बॉर्डर पर पहुंचकर पुलिस व भाजपा के दो विधायक अपने सैकड़ों समर्थकों को लेकर धरना खत्म कराने के लिए पहुंच गए थे।

इसके बाद बवाल खड़ा हो गया। भाकियू नेता पहले गिरफ्तारी देने के लिए तैयार हो गए थे, लेकिन बाद में जब बताया गया कि भाजपा के दो विधायक समर्थकों के साथ लाठी-डंडे लेकर धरना स्थल पर जबरन मारपीट कर रहे हैं तथा धरना खत्म कराने के लिए आये हैं तो इसके बाद माहौल एकदम पलट गया।

किसान नेता भड़क गए तथा धरना जारी रखने का ऐलान कर दिया। किसानों के साथ जो देर शाम को घटनाक्रम चला, उसको लेकर रालोद सुप्रीमो चौधरी अजित सिंह भी भावुक हो गए तथा कहा कि आज किसानों के जीवन मरण का प्रश्न बन गया है। इसमें सभी को एकजुट होकर रहना होगा।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

चमड़ा और सोना

एक बार एक संन्यासी ने राजा से कहा, ‘मुझे...

प्यार में कभी कभी ऐसा हो जाता है

खुल्लम खुल्ला प्यार करेंगे हम दोनों, इस दुनिया से...

एआई के दुरुपयोग को रोकना होगा

तकनीक का जितना फायदा नहीं होता उससे ज्यादा नुकसान...

चेतावनी है धरती का मौन विद्रोह

धरती की चुप्पी कभी साधारण नहीं होती। उसका मौन...
spot_imgspot_img