Saturday, July 26, 2025
- Advertisement -

गन्ना भुगतान को रालोद का 25 को ऊन मिल पर धरना-प्रदर्शन

  • धरना- प्रदर्शन सफल बनाने को विधायक प्रसन्न चौधरी का जनसंपर्क

जनवाणी संवाददाता |

ऊन: बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर रालोद के थानाभवन विधायक असरफ अली खान एवं शामली विधायक प्रसन्न चौधरी ने 25 अगस्त को ऊ न चीनी मिल पर होने वाले धरना प्रदर्शन के लिए क्षेत्र के दर्जनभर गांवों में जनसंपर्क किया। उन्होंने किसानों से अधिक से अधिक संख्या में धरने में पहुंचने का आह्वान किया।

रालोद ने शामली चीनी मिल पर धरने के बाद 25 अगस्त को ऊन चीनी मिल पर बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन का ऐलान कर रखा है। धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए रालोद विधायक प्रसन्न चौधरी एवं अशरफ अली खान ने सोमवार को ऊ न क्षेत्र के गांव पिंडौरा नाई नगला, दथेड़ा आदि गांवों में किसानों से संपर्क कर ऊन शुगर मिल पर 25 अगस्त को होने वाले धरने में पहुंचने का आह्वान किया।

इस दौरान विधायक प्रसन्न चौधरी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि पड़ोसी जनपद के सभी चीनी मिलों ने अपना भुगतान समय से कर दिया है लेकिन जनपद शामली के तीनों शुगर मिल का जनवरी माह से करोड़ों रुपये का गन्ना भुगतान बकाया है। बकाया भुगतान को लेकर किसान अब चुप नहीं बैठेगा। किसान अपने हक के लिए लड़ते आए हैं और लड़ते रहेंगे। चीनी मिल मालिकों को जल्द ही किसानों का गन्ना भुगतान करना पड़ेगा।

इस दौरान ब्रह्मसिंह, राजकुमार, सतयबीर, सुखबीर प्रधान, प्रवीण, महिपाल, धर्मपाल सिंह, विक्रांत, प्रमोद, सचिन, कंवरपाल, सतेंद्र, किरनपाल, संजीव, राजेंद्र, सनोज, कालूराम राठी आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

मल्टी टैलेंटेड हैं मैडोना

1 अक्टूबर 1992 को जन्मी मैडोना सेबेस्टियन साउथ फिल्म...

आदित्य श्रीवास्तव को ‘सत्या’ से मिली पहचान

छोटे पर्दे के सबसे ज्यादा पॉपुलर क्राइम शो 'सीआईडी'...

‘अक्का’ के जरिये होगा कीर्ति सुरेश का ओटीटी डेब्यू

तमिल, मलयालम और तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में जाना-माना नाम...

‘किस किस को प्यार करूं 2’ में नजर आएंगी जेमी लिवर

19 अक्टूबर 1987 को कॉमेडियन और अभिनेता जॉनी लिवर...
spot_imgspot_img