Saturday, June 29, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsBijnorबिजनौर-नूरपूर मार्ग पर सड़क दुर्घटना में किसान की मौत

बिजनौर-नूरपूर मार्ग पर सड़क दुर्घटना में किसान की मौत

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

हल्दौर: बुधवार को बिजनौर-नूरपुर मार्ग पर स्थित ग्राम बिसाठ के निकट एक भैंसा बुग्गी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया जिससे उस पर सवार हो चारा लेने जा रहा एक किसान गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

ग्राम बिसाठ निवासी देवेंद्र सिंह पुत्र मनोहर सिंह अपनी भैंसा बुग्गी से पशुओं के लिए चारा लेने अपने खेत जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जब देवेंद्र की भैंसा बुग्गी गांव से बहार निकलकर बिजनौर-नूरपूर मार्ग पर पहुंची तब कोहरा होने से विपरीत दिशा से आ रहा अज्ञात वाहन देवेंद्र की बुग्गी में टक्कर मार कर फरार हो गया।

भीषण टक्कर में देवेंद्र सड़क पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया जहां उपचार के दौरान देवेंद्र की मौत हो गई। देवेंद्र की मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया।

प्रभारी निरीक्षक जीत सिंह के अनुसार मृतक के परिजनों की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्जकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments