Wednesday, July 3, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsSaharanpurअतिक्रमण से मुक्त होेंगी सड़कें, डीएम ने व्यापारियों से की यह अपील

अतिक्रमण से मुक्त होेंगी सड़कें, डीएम ने व्यापारियों से की यह अपील

- Advertisement -

 

  • अतिक्रमण से मुक्त होगी सड़कें,

  • डीएम ने व्यापारियों से की यह अपील

जनवाणी संवाददाता |

सहारनपुर: जिलाधिकारी अखिलेश सिंह का कहना है कि स्मार्ट सिटी के तहत सड़क पर बने थाने व चौकियों को भी शिफ्ट करने का प्रावधान है। इसके लिए विकल्प तलाश किये जा रहे है। उन्होंने दुकानदारों द्वारा सड़कों पर किये गए अतिक्रमण का उल्लेख करते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी में यह भी जरुरी है कि व्यापारी, दुकानदार और शहर के लोेग सड़कों अतिक्रमण मुक्त करने में सहयोग करें।

सहारनपुर स्मार्ट सिटी लि.(एसएससीएल) सिटी लेविल एडवाईजरी कमेटी फोरम की सर्किट हाउस में हुयी बैठक में पार्षद मनोज जैन द्वारा कुतुबशेर व रेलवे रोड पुलिस चौकी सहित शहर की अनेक चौकियों का हवाला देते हुए उनके कारण लगने वाले जाम तथा उन्हें शिफ्ट करने का मामला उठाया गया था। जिस पर जिलाधिकारी ने यह बात कही।

16 28

बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने की। स्मार्ट सिटी सीईओ/नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने कहा कि शहर में सड़क, सीवर और कैमरे लगाने का काम एक साथ चल रहा है, इस कार्य में जनसहयोग जरुरी है, शहर के लोग ही शहर को स्मार्ट बनाते है। उन्होंने बताया कि पांवधोई पर निगरानी के लिए तथा स्कूल-कॉलेजों के पास सुरक्षा की दृष्टि से कैमरे लगाए जा रहे हैं, यदि कोई स्कूल-कॉलेज छूट गया है तो उससे अवगत कराएं ताकि वहां भी कैमरे लगाये जा सके।

पार्षद मानसिंह जैन, भूरा सिंह प्रजापति ने म्युनिसपिल कॉलोनी व महावीर पार्क के अधूरे कार्याे की ओर ध्यान दिलाया। नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने प्रोजेक्ट मैनेजर स्मार्ट सिटी को निर्देश दिए कि एक सप्ताह में कार्य पूर्ण कराएं अन्यथा कार्यदायी संस्था पर पेनॉल्टी लगायी जाए।

नगरायुक्त ने सड़क निर्माण के बाद सड़कों पर पडे़ मलवे को न उठाने पर नाराजगी जताते हुए कार्यदायी संस्था को सख्त लहजे में कहा कि वह मलवे को उठाना सुनिश्चित करें अन्यथा उन पर पेनॉल्टी लगायी जायेगी। अधिशासी अभियंता अमरेन्द्र गौतम ने एनईसी को कहा कि उनके द्वारा शहर में कैमरे लगाने आदि का कार्य जहां पूरा कर लिया गया है उसकी सूची बनाकर उपलब्ध कराएं ताकि उक्त स्थानों पर अन्य कार्य कराये जा सके।

बैठक में विधायक शाहनवाज खां, स्मार्ट सिटी के नोडल अधिकारी सी पी सिंह, डीजीएम सिविल दिनेश सिंघल, अधिशासी अभियंता अमरेन्द्र गौतम, सीएस शंकर तायल के अलावा दिशा भारती के राजीव अग्रवाल, पार्षद इमरान सैफी, हिन्दु कन्या इं.कॉलेज की प्रधानाचार्य कुदसिया अंजुम, अल्पना तलवार, शीतल टण्डन, डॉ.पी के शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि सईद सिद्दकी व नितिन सिंघल आदि मौजूद रहे।

पार्षदों व फोरम सदस्यों ने ये उठाए मुद्दे

समाजसेवी जयनाथ शर्मा ने पुराना कलसिया रोड ऊंची उठाकर बनाये जाने पर साइडो के नीचे हो जाने से होने वाली दुर्घटनाओं की ओर ध्यान दिलाया। उन्होंने जलकल परिसर में एमआरएफ सेंटर से पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने का मामला भी उठाया। जिस पर नगरायुक्त ने बताया कि नगर निगम ने कुछ मशीने मंगायी है जिनसे समाधान का काफी समाधान होगा।

उन्होंने सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनाने का मुद्दा भी उठाया जिस पर पीडब्लूडी अधिकारियों ने कहा कि उन्हें हटवा दिया जायेगा। पार्षद भूरासिंह ने निगम की तारीफ करते हुए कहा कि पांवधोई पहले से काफी साफ हो गयी है। जयनाथ शर्मा का कहना था कि जब तक पुलों पर खड़ी होने वाली ठेलियों से डाले जाने वाले कूडे़ को नहीं रोका जायेगा तब तक नदी साफ नहीं होेगी।

कुलभूषण जैन ने जैन इण्टर कॉलेज सहित अनेक कॉलेजों में स्मार्ट क्लास का कार्य पूरा न होने की ओर ध्यान दिलाया। कार्यदायी संस्था ने बताया कि जनवरी में कार्य पूरा करा दिया जायेगा। पार्षद मुकेश गक्खड़ ने पुल जोगियान से सपना सिनेमा वाली रोड पर नाले की टूटी दीवार तथा पांवधोई के नदी किनारे पुल जोगियान से पुल दालमण्डी तक बनायी गयी सड़क में सीवर के ढक्कन दबा देने की ओर ध्यान दिलाया।

जिस पर नगरायुक्त ने अधिकारियों को ठीक कराने के निर्देश दिए। पार्षद पुनीत चौहान ने स्मार्ट रोड स्थित वर्मा टैªक्टर के सामने फुटपाथ के बीच स्लोप नहीं देने की ओर ध्यान दिलाया। पार्षद भूरा सिंह ने मुबारकशाह में नाले के निर्माण की भी मांग की।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments