Tuesday, May 6, 2025
- Advertisement -

भैयादूज पर रोडवेज ने दोगुनी की फेरों की संख्या

  • भैयादूज के त्योहार पर दूसरे जिलों में जाने वाले यात्रियों को परेशानी से बचाने के लिये की व्यवस्था

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: भैयादूज पर बहनों के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन की ओर से भरपूर व्यवस्था करने का दावा किया गया है। त्योहारों पर यात्रियों की बढ़ी संख्या के चलते यात्रियों को आने-जाने में कोई परेशानी न हो इसके लिये विभाग की ओर से ज्यादातर रूटों पर बसों के चक्कर बढ़ा दिये हैं। इसके साथ ही कुछ बसें, जिनकी दूसरे रूटों पर कोई कोई खास आवश्यकता सवारियों की संख्या को देखते हुए नहीं महसूस की गई है। उन्हें भी आवश्यकता अनुरूप मार्गों पर लगा दिया गया है।

सोहराब गेट बस अड्डे के एआरएम सोमपाल सिंह ने बताया कि कुल 32 रूटों पर 52 अनुबंधित और 164 निगम की कुल 216 बसे संचालित हैं। ये बसे ई-बरेली, आगरा, लखनऊ, कोटद्वार, मथुरा, बुलंदशहर, हल्द्वानी, मुरादाबाद, कानपुर आदि रूटों पर संचालित हो रही है। बताया कि बुलंदशहर के लिये 41 बसों का पहले दो चक्करों को बढ़ाकर तीन किया गया है। बरेली में 20 को बढ़ाकर 26 करते हुए एक चक्कर बढ़ाया गया है। गोरखपुर में बसों की संख्या 5 से बढ़ाकर 10 की गई है। लखनऊ में भी पांच को बढ़ाकर 10 किया गया है। प्रयागराज में दो से चार, कानपुर में 2 से 4 का इजाफा किया गया है।

संचालन में आई असंचालित बसे

एसी 44 बसों को भी रूट पर संचालन के लिये भेज जा रहा है, जो अभी तक किसी न किसी तकनीकी और गैर तकनीकी कारण से संचालन में नहीं थी। एआरएम का कहना है इससे यात्रियों संख्या को देखते हुए सीटों की उपलब्धता के साथ ही सफर सुगम बने, ऐसा प्रयास किया जा रहा है।

दिल्ली, गाजियाबाद में बढ़ी ट्रेनों की मांग, दो ट्रेनें मेरठ से भेजीं

मेरठ: पंच उत्सव के मौके पर दिल्ली और गाजियाबाद में ट्रेनों की मांग बढ़ने पर शुक्रवार को मेरठ से दो ट्रेनों को भेजा गया। इन ट्रेनों की मेंटीनेंस और सफाई धुलाई भी की गई। दरअसल, दीपावली मनाने के लिए लोग अपने घर जाते हैं। ऐसे में यात्रियों की बंपर भीड़ निकलती है। अधिकांश यात्री टेÑनों से सफर करना पसंद करते हैं। ऐसे में ट्रेनों में भारी भीड़ उमड़ती है। लाखों यात्री ट्रेनों में खड़े होकर यात्रा करते हैं। दीपावली के मौके पर ट्रेनों की मांग बढ़ जाती है, ऐसे में रेलवे सैकड़ों स्पेशल ट्रेनों विभिन्न मार्गांे पर चलता है।

शुक्रवार को दिल्ली और गाजियाबाद में ट्रेनों की मांग बढ़ने पर दिल्ली के डीआरएम दफ्तर से मेरठ के सिटी स्टेशन के अधीक्षक को दिल्ली के आनंद विहार और गाजियाबाद के साहिबाबाद स्टेशन पर एक-एक ट्रेन विशेष रूप से संचालित करने के आदेश मिले। इसके बाद दो ट्रेनों की सफाई और धुलाई व मेंटीनेंस के बाद दिल्ली और गाजियाबाद के साहिबाबाद भेजा गया। वहां से रूट को निर्धारित किया जाएगा।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: हरे-भरे पौधों से महक रही दिव्या की वाटिका

जनवाणी संवाददाता नूरपुर: यूं तो हर कोई अपने घर में...

Bijnor News: स्कूली बच्चों का डिप्थीरिया व टिटनेस का टीकाकरण किया

जनवाणी संवाददाता नूरपुर: स्योहारा रोड स्थित आर आर पब्लिक स्कूल...

Bijnor News: मंद बुद्धि युवक का शव झील में पड़ा मिला, पुलीस ने शव को पीएम के लिए भेजा

जनवाणी संवाददाता  किरतपुर : थाना किरतपुर थाना क्षेत्र के एक...

Bijnor News: पुलिस ने व्यापारी कपिल चौधरी के मामले में चार आरोपियो को किया गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता  ।चांदपुर: क्षेत्र के गांव रूपपुर निवासी कपिल...
spot_imgspot_img